Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India Plane Crash Timeline: 297 लोगों की मौत, अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक क्या-क्या डेवलपमेंट हुआ, जानिए अपडेट्स

Air India Plane Crash Timeline: 297 लोगों की मौत, अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक क्या-क्या डेवलपमेंट हुआ, जानिए अपडेट्स

अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में कुल 297 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं इस पूरी घटना का टाइमलाइन और बताएंगे कि कब-कब, क्या-क्या हुआ?

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 12, 2025 23:37 IST, Updated : Jun 13, 2025 6:18 IST
Ahmedabad London Air India Plane Crash timeline What developments have happened so far in the horrif
Image Source : PTI अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ?

Ahmedabad London Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ। अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India Boeing 787-8 Dreamliner क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे, जिसमें से कई यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं एक यात्री की जान बच गई है, जिनकी पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है जो ब्रिटिश नागरिक हैं और उनकी उम्र 40 वर्ष है। बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर एयर इंडिया के इस विमान ने टेकऑफ किया। इसके ठीक कुछ ही मिनटों बाद यह विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 232 यात्रियों के अलावा 10 क्रू मेंबर्स भी थे। साथ ही इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो चुकी है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि विमान हादसे का घटनाक्रम क्या रहा है और कब-कब, क्या-क्या हुआ।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश का घटनाक्रम

  1. 12 जून की ही सुबह एयर इंडिया का विमान नई दिल्ली से उड़ान भरकर अहमदाबाद पहुंचा था। दिल्ली से इस विमान ने सुबह 10.07 बजे AI 423 नंबर से उड़ान भरी और सुबह करीब 11.40 बजे यह विमान अहमदाबाद पहुंचा।
  2. 12 जून की सुबह Air India Boeing 787-8 Dreamliner, जिसमें 242 यात्री सवार थे। वह अहमदाबाद में हॉर्स कैंप के पास क्रैश हुआ, जो कि एक सिविल अस्पताल के पास है।
  3. विमान के क्रैश होने के बाद एयर इंडिया का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। इस कारण कई मकान और वाहन जलकर खाक हो गए। 
  4. ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक कैप्टन सुमित सब्बरवाल ने टेकऑफ के तुरंत बाद MAYDAY Call  की थी। MAYDAY Call का मतलब इमरजेंसी कॉल ही होता है, यानी प्लेन के टेकऑफ होते ही कैप्टन को फ्लाइट में टेक्निकल गड़बड़ी की जानकारी मिल गई थी। लेकिन इससे पहले कि ATC की तरफ से कोई मदद दी जाती, प्लेन क्रैश कर गया।
  5. इस हादसे की खबर सामने आने के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी से बात की। 
  6. इस घटना के तुरंत बाद एयर इंडिया ने बयान देते हुए कहा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI 787-8 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 
  7. इस घटना के बाद डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ की 90 कर्मियों वाली 3 टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके अलावा आर्मी और एयरफोर्स ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
  8. घटना के बाद यह जानकारी सामने आई कि इसी विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। 
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा। 
  10. इस घटना के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने बयान जारी कर कहा, "बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है।''
  11. इस हादसे के बाद देश व दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की, जिसमें अमेरिका, रूस, यूक्रेन समेत कई देशों के नेता शामिल हैं। साथ ही भारत में भी सभी ने इस घटना पर शोक व्यक्त की।
  12. विमान में 242 यात्री सवार थे जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे। वहीं, 7 पुर्तगाली और एक कनाडा का नागरिक भी था।
  13. इस घटना के तुरंत बाद एयर इंडिया ने और ब्रिटेन की सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
  14. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"
  15. शाम होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मौत हो चुकी है। साथ ही इस हादसे में सीट नंबर 11 A पर बैठे शख्स रमेश विश्वास कुमार की जान बच गई है। 
  16. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया और फिर घायलों से मुलाकात की। साथ ही जो शख्स इस हादसे में जिंदा बच गया है, उनसे भी अमित शाह ने मुलाकात की। इसके अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी अहमदाबाद पहुंचे हैं।
  17. पीड़ितों से मुलाकात के बाद अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री की ओर से, केंद्र सरकार और गुजरात सरकार की ओर से, मैं इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।' अमित शाह ने जानकारी दी कि इस उड़ान में 230 यात्री (भारतीय और विदेशी दोनों) और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि सौभाग्य से एक यात्री जीवित बच गया है और उन्होंने उससे मुलाकात भी की है। यह घटना देश के लिए एक बड़ी क्षति है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अमित शाह ने कहा, "विमानन विभाग ने अपनी जांच शुरू कर दी है और नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच तेजी से आगे बढ़े।"
  18. गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के मामले में 'विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो' जांच करेगी। यूएस की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) एजेंसी भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में मदद करेगी। बोइंग को इस हादसे की जांच में AAIB को असिस्ट करना होगा। 
  19. पीएम मोदी 13 जून की सुबह अहमदाबाद जाएंगे और घटनास्थल का दौरा करेंगे। साथ ही घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
  20. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने घोषणा की है कि सरकार देश भर में विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने के उद्देश्य से एक हाई लेवल कमेटी का गठन करेगी। नायडू ने कहा कि "जानमाल का नुकसान बेहद दुखद है। हम विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। मौजूदा प्रणालियों की जांच करने और सुधार की सिफारिश करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी।" 
  21. बॉलीवुड अभिनेता विक्रात मैसी ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि इस हादसे में उन्होंने अपने चचेरे भाई को खो दिया है। मैसी ने बताया कि उनके चाचा क्लिफोर्ट कुंदर के बेटे क्लाइव कुंदर एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 पर काम करने वाले पहले अधिकारी थे, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। 
  22. इस विमान हादसे में अबतक 297 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें-

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement