Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India Plane Crash: प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने, एक फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Air India Plane Crash: प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने, एक फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में विमान के उड़ान भरने से लेकर उसके क्रैश होने तक की घटना कैद हो गई है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Amar Deep Published : Jun 12, 2025 20:17 IST, Updated : Jun 13, 2025 0:05 IST
प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने।
Image Source : INDIA TV प्लेन उड़ने से लेकर क्रैश होने तक का VIDEO आया सामने।

Air Inida Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से अभी एक शख्स के जिंदा बचने की खबर सामने आई है। वहीं इस विमान में सवार गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान आवासीय इलाके में जाकर क्रैश हो गया। विमान जहां पर क्रैश हुआ, वहां बीजे मेडिकल कॉलेज की आवासीय इमारत बनी हुई थी।

CCTV फुटेज में देखें प्लेन क्रैश का मंजर

अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में विमान के उड़ान भरने से लेकर उसके क्रैश होने तक की घटना कैद हो गई है। वीडियो में विमान को एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। कुछ दूर तक उड़ान भरने के बाद प्लेन अचानक नीचे की ओर जाने लगता है और फिर थोड़ी दूर जाकर क्रैश हो जाता है। क्रैश होने के बाद आग का गुबार आसमान में छा जाता है। 

हादसे की जगह पर क्या था?

दरअसल, अहमदाबाद में जिस इमारत से एयर इंडिया का प्लेन टकराया, वहां पर मेस था, जिसमें कुछ लोग खाना भी खा रहे थे। यह मेस अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का था। विमान हादसे की वजह से अस्पताल के मेस के साथ-साथ वहां की आवासीय इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मेस में नर्सिंग के छात्र खाना खा रहे थे। इसके अलावा आवासीय इमारतों में भी कई लोगों के फंसे होने या मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। 

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

हादसे के बाद टाटा संस की तरफ से मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा गया, "टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement