Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India की जो फ्लाइट हुई क्रैश, उसमें खराबी की जानकारी देने वाले आकाश वत्स ने कही ये बात

Air India की जो फ्लाइट हुई क्रैश, उसमें खराबी की जानकारी देने वाले आकाश वत्स ने कही ये बात

गुजरात के अमहदाबाद में क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान जब दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा तो उसके अंदर बैठे यात्री आकाश वत्स ने एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो को लेकर अब आकाश वत्स ने फिर से बयान दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 13, 2025 16:22 IST, Updated : Jun 13, 2025 17:03 IST
Ahmedabad London air india plane crash viral video guy akash vats exclusive statement
Image Source : ANI आकाश वत्स से न्यूज एजेंसी एएनआई ने की बात

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा देखने को मिला। अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। 12 जून की सुबह 10.07 बजे AI 423 नंबर से दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचा था। इसी दौरान विमान में सवार एक यात्री आकाश वत्स ने विमान के अंदर का एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए आकाश ने बताया था कि विमान में कुछ गड़बड़ियां हैं। आकाश ने वीडियो में बताया कि रनवे पर 15 मिनट से विमान खड़ा है। विमान के अंदर ना ही एसी काम कर रहा है और ना ही केबिन क्रू को बुलाने के लिए जो बटन्स होते हैं वो काम कर रहा है। इस बीच आकाश वत्स से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है।

आकाश वत्स ने क्या कहा?

आकाश वत्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए जब विमान ने उड़ान भरी तो मुझे कोई समस्या नहीं दिखी। मुझे लगा कि विमान के बाहरी फ्लैप में कुछ असामान्य है। विशेषज्ञ इसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। उड़ान भरने से पहले जब विमान जमीन पर था, तब एसी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। क्रूजिंग ऊंचाई पर मैंने देखा कि फ्लैप का पिछला हिस्सा बार-बार ऊपर-नीचे हो रहा था। हालांकि, कई विमानन विशेषज्ञों ने बताया है कि विमान को बेहतर गति देने के लिए एसी का बंद होना सामान्य बात है। मैंने इसके बारे में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन चालक दल जल्दी में था क्योंकि विमान उड़ान भरने के लिए लगभग तैयार था। एसी चालू होने के बाद भी उसके तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा था। यहां तक ​​कि जब हम उड़ान के बाद शटल बस में चढ़े, तो कई अन्य यात्रियों ने कहा कि बस का एसी विमान के एसी से बेहतर काम कर रहा था।"

पीएम मोदी ने घटनास्थल का किया दौरा

बता दें कि यही विमान दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा था। इसके बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर एयर इंडिया के इस विमान ने टेकऑफ किया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान अहमदाबाद के हॉर्स कैंप के पास क्रैश हो गया, जो कि एक सिविल अस्पताल के पास है। बता दें कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। हालांकि केवल एक शख्स की जान इस हादसे में बची है। बता दें कि इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement