Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. साइबर क्रिमिनल्स ने देश के मुख्य न्यायाधीश को भी नहीं बख्शा! कैब बुक करने के लिए मांगे 500 रुपए

साइबर क्रिमिनल्स ने देश के मुख्य न्यायाधीश को भी नहीं बख्शा! कैब बुक करने के लिए मांगे 500 रुपए

साइबर क्रिमिनल्स ने देश के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसों की डिमांड की है। इन फ्रॉडियों ने कैब करने के लिए 500 रुपए मांगे और कहा कि मैं सीजेआई हूं।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: August 27, 2024 20:33 IST
DY Chandrachud- India TV Hindi
Image Source : PTI/INDIA TV देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और उनके नाम पर भेजा गया फर्जी मैसेज

नई दिल्ली: साइबर क्रिमिनल्स किस हद तक पहुंच सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। ताजा मामला देश के मुख्य न्यायाधीश से जुड़ा हुआ है। साइबर फ्रॉड करने वालों ने देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसों की डिमांड की है।

साइबर अपराधियों ने मैसेज में क्या लिखा?

इस मैसेज में फ्रॉडियों ने लिखा है, 'हैलो, मैं सीजेआई हूं और हमारी कोलेजियम के साथ अर्जेंट मीटिंग है। मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपए भेज सकते हैं। मैं जब कोर्ट पहुंचूंगा तो पैसे वापस कर दूंगा।' इस मामले के सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने CJI के निर्देश पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई गई है।

बड़ा है साइबर फ्रॉड का जाल!

बता दें कि भारत में इस साल तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं। मई 2024 में इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की ताजा रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि साल के पहले 4 महीने में सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी की गई है। सबसे ज्यादा ठगी के मामले ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की गई है। इसमें बताया गया था कि भारत में हर रोज 7 हजार से ज्यादा साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज की जा रही हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लोग साइबर फ्रॉड की शिकायत कर रहे हैं।

I4C की रिपोर्ट की मानें तो साल की शुरुआती 4 महीनों में 4.70 लाख साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। वहीं, मई में हर रोज करीब 7 हजार साइबर फ्रॉड की शिकायतें की जा रही हैं, जो 2021 में दर्ज की गई शिकायतों से 113.7 प्रतिशत और पिछले साल की गई शिकायतों के मुकाबले 60.9 प्रतिशत ज्यादा हैं।

साइबर फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले ट्रे़डिंग स्कैम के सामने आए हैं, जिनमें लोगों से 1420 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। 2024 की शुरुआती 4 महीने में ट्रेडिंग स्कैम के 20,043 मामले दर्ज किए गए हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को ट्रेडिंग के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर लूट रहे हैं। वहीं, भारत में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट, गेमिंग, सेक्सटॉर्शन, गिफ्ट और बैंकिंग फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement