Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- हमने उनकी छाती पर घाव किया है

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- हमने उनकी छाती पर घाव किया है

पाकिस्तानी आतंकियों और उसकी सेना के खिलाफ ऑपपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंक के खिलाफ ये इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 15, 2025 12:14 IST, Updated : May 15, 2025 23:56 IST
जम्मू और कश्मीर में राजनाथ सिंह।
Image Source : ANI जम्मू और कश्मीर में राजनाथ सिंह।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है। आतंकियों के समर्थन में भारत पर हमले करने वाली पाकिस्तानी सेना पर भी भारत के सशस्त्र बलों ने कड़ा एक्शन लिया और उनके एयरबेस और अन्य हथियारों को गिराकर उन्हें घुटने पर ला दिया। इसके बाद पाकिस्तान की मिन्नत के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। अब इस पूरे ऑपरेशन के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे हैं। 

रक्षा मंत्री ने देखा पाकिस्तानी हथियारों का मलबा

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में गिराए गए गोले का निरीक्षण किया। इसके बाद रक्षा मंत्री ने बादामी बाग छावनी में प्रदर्शित किए गए कुछ मलबे को भी देखा। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में वर्तमान की पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये उनकी जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है। 

हमने उनकी छाती पर घाव किया- रक्षा मंत्री

श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दिखा दिया कि हम सिर्फ डिफेंस नहीं करते हैं बल्कि कठोर कार्रवाई भी करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आज भारत ने पूरी दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत के माथे पर वार किया और हमने उनकी छाती पर घाव किया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है। भारत को छला है। इसका खामियाजा उसे भारी कीमत करके भुगतना पड़ा है।

'उन्होंने धर्म देखकर और हमने कर्म देखकर मारा'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि उन्होंने धर्म देखकर मारा और हमने कर्म देखकर मारा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान जहां भी खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा- 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बादामी बाग छावनी में जवानों के साथ 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया। आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा। आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं। लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है।"
  • राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं हैं। आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA यानि (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।"
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया। वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें।"

'जहां सुमति तहं संपति नाना, जहां कुमति तहं विपति निदाना'

"रुग्ण होना चाहता कोई नहीं, रोग लेकिन आ गया जब पास हो, तिक्त ओषधि के सिवा उपचार क्या? शमित होगा वह नहीं मिष्टान्न से"

ये भी पढ़ें- भारत के हमले में पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी अब पूरी दुनिया को बताई सच्चाई

भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को मार गिराया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement