Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्लेन में या एयरपोर्ट पर इन शब्दों का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

प्लेन में या एयरपोर्ट पर इन शब्दों का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

हवाई यात्रा में सुरक्षा कारणों से कुछ शब्दों का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई हो सकती है जैसे कि बम, बंदूक, चाकू, आतंकवादी, हाइजैक आदि। इन शब्दों का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 14, 2025 11:59 IST, Updated : May 14, 2025 12:45 IST
Aviation Rules, security, airport, flight, bomb, gun, knife, terrorist
Image Source : PTI प्लेन में कुछ शब्दों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

नई दिल्ली: हवाई यात्रा आज के समय में सबसे तेज और सुविधाजनक तरीकों में से एक है, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। एयरपोर्ट और विमानों में सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन न करने या गलत शब्दों का इस्तेमाल करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां प्लेन से यात्रा कर रहे लोगों ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनकी वजह से न सिर्फ फ्लाइट में देरी हुई, बल्कि उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

मुश्किल में डाल सकता है इन शब्दों का इस्तेमाल

बता दें कि ये शब्द सुनने में भले ही आम लगें, लेकिन इनके प्रयोग से सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो जाती हैं। बम, बंदूक, चाकू, आतंकवादी, हाइजैक, विस्फोटक, क्रैश, जैविक हथियार, और स्मगलिंग या ड्रग्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल एयरपोर्ट या फ्लाइट में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ये शब्द सुनते ही सुरक्षा कर्मचारी तुरंत कार्रवाई में जुट जाते हैं, जिससे आपकी यात्रा में देरी हो सकती है और कानूनी परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। उदाहरण के तौर पर एयरपोर्ट या फ्लाइट में अगर कोई मजाक में भी कह दे कि ‘मेरे बैग में बम है’, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जा सकता है।

Air Travel, AIRPORT

Image Source : PTI
हवाई यात्रा के दौरान इन शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

बच्चों को भी शब्दों के इस्तेमाल के बारे में समझाएं

लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब लोगों ने मजाक में या किसी और कारण से ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिन्होंने उन्हें परेशानी में डाल दिया। ऐसे मामलों से बचने के लिए यात्रा के दौरान अपनी बातचीत में सावधानी बरतें। खासकर, सोशल मीडिया पर भी ऐसी पोस्ट या कमेंट करने से बचें, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर संदेह पैदा करें। साथ ही अपने सामान की जांच अच्छे से करें और कोई भी संदिग्ध वस्तु साथ न ले जाएं। अगर कोई शंका हो, तो एयरपोर्ट पर मौजूद हेल्प डेस्क से संपर्क करें। इसके अलावा, बच्चों को भी इन शब्दों के गलत इस्तेमाल के बारे में समझाएं, क्योंकि बच्चे अक्सर अनजाने में ऐसी बातें कह देते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement