Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कनाडाई नागरिक ने बम लेकर यात्रा करने का किया दावा, वाराणसी एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप

कनाडाई नागरिक ने बम लेकर यात्रा करने का किया दावा, वाराणसी एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप

वाराणसी एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार एक कनाडाई नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 27, 2025 09:54 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 10:14 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विदेशी यात्री ने अपने साथ बम लेकर सफर करने का दावा किया। फ्लाइट बेंगलुरु जा रही थी। यात्री ने दावा किया कि वह बम लेकर यात्रा कर रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है, जिसमें आरोपी कनाडा का नागरिक है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस घटना के बाद तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया और हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बम की धमकी मिलने के बाद एयरलाइंस के अधिकारियों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। इसके बाद फ्लाइट को तत्काल सुरक्षा जांच के लिए अलग करके आइसोलेशन बे में खड़ा कर दिया गया।

फ्लाइट लैंड करा सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया, "यात्रा के दौरान बम की धमकी के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।" उन्होंने बताया कि इंडिगो की क्रू टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बम की धमकी की सूचना दी, जिसके बाद फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की। जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिलने पर रविवार सुबह विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया।

रविवार सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हुई फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस के एक बयान में कहा गया कि 26 अप्रैल को वाराणसी से बेंगलुरु रवाना होने वाली उड़ान संख्या 6ई 499 को बम की धमकी मिली थी, जिससे उड़ान में थोड़ी देरी हुई। एयरलाइंस ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक 'आइसोलेशन बे' में ले जाया गया, यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, "हम अपने ग्राहकों के धैर्य, समझदारी और सहयोग के लिए आभारी हैं।" मामले में विस्तृत जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद रविवार सुबह विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें-

पहलगाम आतंकी हमला: राजनाथ सिंह से मिले CDS अनिल चौहान, 40 मिनट तक चली बैठक

तेलंगाना में सिंचाई विभाग के अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement