प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब ने 3 दिनों में 108 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले गिन 53 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ पर सिमट गया और तीसरे दिन महज 20 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है। भले ही फिल्म ने 3 दिनों में 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है लेकिन इसके बाद भी फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है।
फिल्म पर मंडरा रहा फ्लॉप का खतरा?
द राजा साब भले ही 3 दिनों में 108 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल रही है लेकिन इसका बजट भी कथित तौर पर 400 करोड़ रुपयों का बताया गया है। ऐसे में फिल्म भले ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है लेकिन इसके बाद भी कमाई के मामले में शंका हो रही है। साथ ही फिल्म का कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। पहले दिन जहां 53 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी लेकिन इसके बाद दूसरे दिन इसकी कमाई करीब 50 प्रतिशत से गिरकर 26 करोड़ रुपयों तक पहुंच गई है। साथ ही तीसरे दिन इसका कलेक्शन 20 करोड़ पर पहुंच गया है। अब ये तीनों दिन फिल्म के प्राइम डे रहे हैं और वीकेंड खत्म हो गया है। कल यानी 12 जनवरी से सोमवार शुरू हो जाएगा जिसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में फिल्म का बड़ा यानी 400 करोड़ी बजट इसके हिट होने की राह में रोड़ा बन सकता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के एक गांव की है जहां फिल्म का हीरो राजू जिसे प्रभास ने प्ले किया है, अपनी दादी गंगादेवी (जरीना वहाब) के साथ रहता है। राजू कभी एक बड़े जमींदार परिवार का हिस्सा हुआ करता था लेकिन अब एक गांव में साधारण जीवन जीता है। लेकिन अचानक राजू की दादी की तबीयत बिगड़ने लगती है और सुधार नहीं हो रहा होता है। तभी राजू को पता चलता है कि उसकी दादी का अतीत में कभी एक पवित्र हार चोरी हो गया था जिसे उसके दादा जी खोजने गए थे लेकिन कभी लौटे ही नहीं। इसी दौरान डॉक्टर राजू को सलाह देते हैं कि अगर उसकी दादी अपने पति यानी राजू के दादा से मिल ले तो उनकी सेहत में सुधार हो सकता है। बस फिर राजू अपने दादा और उस हार की तलाश में हैदराबाद निकल पड़ता है और कहानी दिलचस्प हो जाती है। फिल्म में राजू यानी प्रभास के दादा किरदार संजय दत्त ने निभाया है और खूब तारीफें बटोरी हैं।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट को भाई यामी गौतम की फिल्म, दिल को छू गई हक की कहानी, जमकर की तारीफ