Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे; मची चीख-पुकार

परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 से अधिक लोग फंसे; मची चीख-पुकार

सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में आज एक परफ्यूम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना के दौरान वहां फैक्ट्री में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं अभी तक 19 घायलों सहित 41 लोगों को बचा लिया गया है।

Written By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2024 18:37 IST, Updated : Feb 02, 2024 23:50 IST
सोलन के बद्दी इलाके में स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग।- India TV Hindi
Image Source : ANI सोलन के बद्दी इलाके में स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

सोलन: जिले के बद्दी क्षेत्र में आज एक परफ्यूम फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने की इस घटना के दौरान वहां फैक्ट्री में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि कोई भी वहां जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। वहीं आनन-फानन में कई लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग भी गए। इसके बावजूद 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

आगलगी के दौरान काम कर रहे थे मजदूर 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 19 घायलों सहित 41 लोगों को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि फैक्ट्री में परफ्यूम और कॉस्मेटिक के अन्य सामान बनाए जा रहे थे। वहीं हादसा होने के दौरान कई सारे कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे। वहीं आग किस वजह से लगी है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

मौके पर पहुंचे डीजीपी संजय कांदू ने बताया कि अंदर घुसकर सर्च अभियान चलाने का काम कल सुबह ही शुरू हो पाएगा। अभी मौके पर बहुत ही ज्यादा धुआं भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि परफ्यूम की फैक्ट्री होने की वजह से कई ज्वलनशील पदार्थ अंदर थे, जिस वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगा। फिलहाल हमारा पूरा फोकस आग पर काबू पाना और घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर है। उन्होंने कहा कि अभी तो पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, तो अभी इस मामले में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा। 

यह भी पढ़ें- 

'दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं PM मोदी', कांग्रेस नेता ने क्यों कही ऐसी बात? खुद दी जानकारी

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल; जानें क्या कहा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement