Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: जगदीप धनखड़ को नहीं मिला आवास, खाली किया सरकारी बंगला, जानें अब कहां रहेंगे?

दिल्ली: जगदीप धनखड़ को नहीं मिला आवास, खाली किया सरकारी बंगला, जानें अब कहां रहेंगे?

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। पद छोड़ने के एक महीने के बाद भी धनखड़ को आवास अबतक अलॉट नहीं किया है, जानें अब वे फिलहाल कहां रहेंगे?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 01, 2025 06:11 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 10:31 pm IST
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़- India TV Hindi
Image Source : DD NEWS पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है। उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने के एक महीने के बाद धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली किया है। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि धनखड़ के इस्तीफे के तार जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाए जाने के प्रस्ताव से जुड़े हुए थे। हालांकि इसपर अबतक धनखड़ ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को खूब उछाला था।

जानें अब वे फिलहाल कहां रहेंगे?

अपने पद से इस्तीफा देने का बाद से ही जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। जानकारी के मुताबिक फिलहाल, उन्हें नया सरकारी आवास आवंटित नहीं किया है। कहा जा रहा है कि सरकारी आवास खाली करने के बाद जगदीप धनखड़ किसी नेता के घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि लंबे समय के बाद धनखड़ सोमवार को घर से बाहर निकले थे और डॉक्टर से मिलने गए थे। 

अभय सिंह चौटाला के फार्म हाउस में शिफ्ट हुए धनखड़


जानकारी के मुताबिक, धनखड़ इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख अभय सिंह चौटाला के साउथ दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में शिफ्ट हो रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, ' धनखड़ ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया है कि वह शाम करीब 5 बजे गदईपुर डीएलएफ फार्म्स, छतरपुर एन्क्लेव में शिफ्ट हो जाएंगे। उनके वहां जाने से पहले उनका काफी सामान पहले ही उस घर में शिफ्ट हो गया है और घर का सामान आधिकारिक आवास के एक फ्लैट में रखा गया है।'

इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में खुद अभय सिंह चौटाला ने धनखड़ के उनके फार्म हाउस में शिफ्ट होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, 'धनखड़ जी से हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं और उन्होंने मुझसे घर नहीं मांगा था, मैंने खुद उन्हें घर की पेशकश की है।'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement