Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट; यहां चलेगी लू

बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, ओलावृष्टि-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट; यहां चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 12 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम, मध्य और उससे सटे पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 11, 2025 08:07 am IST, Updated : Apr 11, 2025 08:13 am IST
कई  राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी- India TV Hindi
Image Source : PTI कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। वहीं, बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट की गई है। दिल्ली में आज भी हल्की बारिश हो सकती है। 

 9 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज कुल नौ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिन राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से शामिल हैं।

यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में शुक्रवार यानी आज गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश की संभावना है। 

बिहार में भारी बारिश की संभावना

11 अप्रैल को बिहार में भारी बारिश की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश असम और मेघालय में 13 अप्रैल को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। पंजाब में भी आज बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा की संभावना है। 

यहां पर हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है। 14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान और 16 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लू चलने की संभावना है।  उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में यह सामान्य के करीब या सामान्य से कम है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement