Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पति से नहीं मिले 500 रुपये तो छज्जे पर चढ़ गई महिला, की सुसाइड की कोशिश; देखें VIDEO

पति से नहीं मिले 500 रुपये तो छज्जे पर चढ़ गई महिला, की सुसाइड की कोशिश; देखें VIDEO

महिला को इस बात का दुःख था कि उसका पति ने उसे 500 रुपये नहीं दिये। साथ ही वह न ही घर पर पैसा खर्च कर रहा है और न ही अपनी बेटी को भी पैसा नहीं दे रहा है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Shailendra Tiwari Published : Mar 27, 2025 17:19 IST, Updated : Mar 27, 2025 17:19 IST
Andhra Pradesh
Image Source : INDIA TV महिला सूरी

आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यहां एक महिला महज 500 रुपये की खातिर अपनी जान देने पर उतारू थी, आंध्र प्रदेश की पुलिस ने जैसे-तैसे महिला को नीचे उतारा वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी। वह लगातार पुलिस को भी कूदने की धमकी दे रही थी, इसके बाद बड़ी मुश्किल से विशाखापत्तनम पुलिस के एसआई भास्कर ने चालाकी से महिला को बचा लिया।

बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ी महिला

विशाखापत्तनम के पीएम पालम स्थित वाईएसआर कॉलोनी में अचानक हंगामा खड़ा हो गया जब सूरी नाम की एक महिला एक बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ गई और कूदने की कोशिश करने लगी। लोग उसे बचाने के लिए महिला से बात करने लगे। तो महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।

पति ने नहीं दिए 500 रुपये

बात बस इतनी थी कि उसके पति वेंकटरमण ने उसे किसी खर्चे के लिए 500 रुपये नहीं दिए, जिससे वह काफी परेशानी थी। इतना ही नहीं उसे इस बात की भी चिंता थी कि उसका पति  घर के खर्चे भी नहीं दे रहा और न ही उसकी बेटी को वह पैसे दे रहा है, जो उसे देना चाहिए था। इस कारण वह परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के उद्देश्य से इमारत पर चढ़ गई और खिड़की पर बैठ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन दल सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। महिला किसी की भी बात सुनने से इनकार करती रही और कूदने की धमकी देती रही। इसके बाद एसआई भास्कर ने बहादुरी दिखाते हुए उसकी जान बचाई।

एसआई भास्कर ने दिखाई बहादुरी

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला भास्कर की भी बात सुनने को तैयार ही नहीं हो रही थी, साथ ही वह ऊपर से जिस जगह पर वह बैठी थी वह भी कच्ची थी जिसकी वजह से अगर पुलिस नीचे उतरती तो एक तो महिला के कूदने का डर था और दूसरी तरफ उसके ढहने का डर था। वहीं, महिला की धमकियों के कारण थाने की महिला कांस्टेबलों की भी जाने की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद सूरी को बातों में डाल कर, उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई लेकिन वह हाथ छुड़ा ली।

ऐसे बचाई जान

फिर एसआई भास्कर महिला को बचाने के लिए खुद आगे आए और उन्होंने उसे बचाने का साहस किया। जब महिला बात सुनने को राजी नहीं हुई तो अधिकारी ने अपने पास खड़े लोगों को पीछे से अपने दोनों पैरों को पकड़कर रखने को कहा और इस प्लान ने अपना काम कर दिया। उन्होंने फिर छत से लटककर धीरे से सूरी का हाथ पकड़ लिया और बचाने के लिए ऊपर खींच लिया। महिला के सुरक्षित बच जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:

अमित शाह थोड़ी देर में 'इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल' पर चर्चा का लोकसभा में देंगे जवाब, नए विधेयक में क्या-क्या है प्रावधान?

जेल में बंद एक्ट्रेस रान्या राव को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत अर्जी खारिज

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement