Saturday, June 15, 2024
Advertisement

"हौले हौले हो जायेगा प्यार" से लेकर "चटनी के बिना ढोकला बेकार" तक, जब पीएम मोदी ने सुने मजेदार तुकबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में दर्शकों की बड़ी संख्या के बीच इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: May 23, 2024 21:26 IST
PM Modi, Rajat sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी और रजत शर्मा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीविजन के सबसे बड़े शो में शामिल हुए और इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। चुनाव, पाकिस्तान, धारा 370 से लेकर विभिन्न मुद्दों पर रजत शर्मा ने उनसे सवाल पूछे। इसी दौरान रजत शर्मा ने पीएम मोदी को इस बार चुनावों के दौरान जो दिलचस्प तुकबंदी चल रही है, उसके बारे में भी बताया । पीएम मोदी इन तुकबंदियों को सुनकर मुस्कुराए और क्रिएटिविटी की उन्होंने तारीफ की

नारे को लेकर लोग लेते हैं खूब मजा 

दिल्ली के भारत मंडपम में हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रजत शर्मा का आमना-सामना हुआ। इस दौरान हर सवाल और हर जवाब पर तालियों की गड़गड़ाहट पूरे परिसर में गूंज रही थीं।  रजत शर्मा ने कहा.. 'जब-जब चुनाव होता हैऔर आप सामने आते हैं तो जनता में इसी तरह का जोश दिखाई देता है। उत्सव का माहौल बन जाता है..और आप जो नारा देते हैं उस नारे को लेकर लोग खूब मजा लेते हैं।'

दिल का भंवर करे पुकार

रजत शर्मा ने कहा,' इस बार आपने कहा 'अबकी बार 400 पार'.. तो मैं देख रहा हूं डिजिटिल मीडिया पर किसी ने लिखा..   "हौले हौले हो जायेगा प्यार, अबकी बार 400 पार"..किसी ने लिखा "दिल का भंवर करे पुकार, अबकी बार 400 पार"। किसी ने ये भी लिख दिया "चटनी के बिना ढोकला बेकार, अबकी बार 400 पार"।

साइकिल से जाएं,हाथ से कमल का बटन दबाएं

रजत शर्मा ने आगे कहा,'क्रियेटिविटी का उदाहरण देखिए किसी ने ये भी लिखा है कि 'साइकिल से जाएं और हाथ से कमल का बटन दबाएं..' और फिर किसी ने लिखा 'बेईमानों के लिए मोदी जहर है.. गद्दारों के लिए मोदी कहर है और देश में मोदी की लहर है।' कोई ये भी लिख देता है कि 'नतीजों के बाद राहुल होंगे फरार.. अबकी बार 400 पार।'रजत शर्मा एक-एक कर इन तुकबंदियों को पीएम मोदी के सामने रख रहे थे और इस दौरान पीएम मोदी मंद-मंद मुस्कुराते रहे। वहीं हर एक तुकबंदी पर दर्शकों की तरफ से जोरदार तालियां गूंज रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इन तुकबंदियों की तारीफ भी की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement