Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बॉयफ्रेंड का खौफनाक खूनी खेल, पहले मनाली घुमाया, फिर मर्डर कर बैग में पैक कर दी लाश, ऐसे खुला पूरा राज

बॉयफ्रेंड का खौफनाक खूनी खेल, पहले मनाली घुमाया, फिर मर्डर कर बैग में पैक कर दी लाश, ऐसे खुला पूरा राज

भोपाल निवासी लड़की 13 मई को हरियाणा के युवक के साथ घूमने मनाली पहुंची थी। 15 मई को युवक एक बड़ा सा बैग वाहन में लेकर जा रहा था। जब होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लेह गई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 16, 2024 19:25 IST, Updated : May 17, 2024 8:04 IST
manali- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल में मनाली के एक होटल में 26 वर्षीय एक युवती का शव एक बैग से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, युवती भोपाल की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि युवती एक व्यक्ति के साथ सोमवार को होटल में आई थी। पुलिस उपाधीक्षक के डी शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को मनाली के गोंपा रोड स्थित निजी होटल के एक कर्मी ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति एक बड़ा सा बैग टैक्सी में लेकर जा रहा है, जिसपर शक हुआ। उन्होंने बताया, ''इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और होटल के बाहर बैग से युवती का शव बरामद किया।'' अधिकारी ने बताया कि आरोपी होटल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को न तो आरोपी की तस्वीर मिली और न ही कोई दस्तावेज क्योंकि बुकिंग युवती के नाम पर की गई थी।

गला घोंटकर मारे जाने की आशंका

इसके बाद पुलिस ने खोज अभियान चलाया और गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के गले में मिले निशान से आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर उसे मारा गया। असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। हरियाणा निवासी युवक से पुलिस युवती की हत्या किए जाने की वजह पता कर रही है।

बैग में शव ले जाते पकड़ा आरोपी

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी लड़की 13 मई को हरियाणा के युवक के साथ घूमने मनाली पहुंची। यहां होटल में सिर्फ युवती का आधारकार्ड पंजीकृत किया गया था। 14 मई को दोनों सिस्सू घूमने गए। शाम को वापस आए तो खाना कमरे में ही मंगवाया। 15 मई यानी बुधवार की शाम को युवक ने होटल मैनेजर से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। कुछ देर में टैक्सी पहुंच गई तो युवक अकेला ही सामान टैक्सी में डालने लगा। इस पर जब होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लेह गई है।

इस दौरान होटल के स्टाफ को एक बैग बहुत भारी प्रतीत हुआ। जब पूछा कि बैग भारी क्यों है तो आरोपी मौके से भाग गया। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बैग को खोला तो उसमें युवती का शव पड़ा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से भागे युवक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने झीड़ी में एचआरटीसी की बस में आरोपी दबोच लिया।

यह भी पढ़ें-

दादी का रोक-टोक करना नहीं था पसंद, सगी पोती ने ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त से करा दिया कत्ल; VIDEO

पुलिस कस्टडी में फंदे से लटका मिला युवक, लड़की के गायब होने पर पूछताछ के लिए लाया गया था; पूरी चौकी सस्पेंड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement