Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दादी का रोक-टोक करना नहीं था पसंद, सगी पोती ने ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त से करा दिया कत्ल; VIDEO

दादी का रोक-टोक करना नहीं था पसंद, सगी पोती ने ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त से करा दिया कत्ल; VIDEO

हरिद्वार के ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या के पीछे महिला की पोती ही मास्टरमाइंड निकली। रोक-टोक के चलते उसने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के दोस्त को दादी के कत्ल के लिए तैयार किया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 16, 2024 17:09 IST, Updated : May 16, 2024 17:10 IST
पुलिस की गिरफ्त में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लड़की

हरिद्वार के ज्वालापुर में 2 दिन पहले हुए बुजुर्ग महिला के हत्याकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुजुर्ग महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सगी पोती ने कराई थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो कई ऐसे खुलासे हुए, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई है। इस हत्याकांड में बुजुर्ग महिला की पोती का भी हाथ था।

प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया मोहरा

19 साल की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को दादी का रोक-टोक करना पसंद नहीं था इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त के हाथों अपनी 63 साल की दादी अर्चना शर्मा की हत्या करवा दी। मंगलवार को हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार घर से बाहर था और अर्चना शर्मा घर में अकेली थी। पहले से की गई प्लानिंग के तहत 14 मई को उदित झा नाम का युवक महिला के घर पर हथौड़ा लेकर पहुंचा और पानी मांगने के बहाने महिला के सर पर हथौड़ों से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी।

चौंकाने वाली बात ये है कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड लड़की ने हत्यारोपी युवक को उसकी कुछ प्राइवेट वीडियो अपने पास होने की बात कह कर ब्लैकमेल किया और फिर उससे अपनी दादी की हत्या कराई।

पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गया हुआ था परिवार

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि पेशे से तीर्थ पुरोहित गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गया हुआ था जबकि उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी मिली।

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। इस पुलिस की टीम ने घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन एक युवक गतिविधि ज्यादा संदिग्ध नजर आई। ऐसे में उस युवक से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली और पूरे घटनाक्रम के साथ ही हत्या की वजह समेत इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया। आरोपी युवक बीबीए छात्र का निकला, जिसका नाम उदित झा है। उसे बुजुर्ग महिला की पोती ने मोहरा बनाया था।

(रिपोर्ट- सुनील पांडे)

यह भी पढ़ें-

अनाथ आश्रम से गोद लिए बेटे ने मां की हत्या कर दीवार में चुनवा दी लाश, हैरान कर देगी वजह

'सपने पूरे नहीं हो पाए'... लिखकर मौत को लगाया गले, पति से कहा था- PCS एग्जाम नहीं निकला तो जान दे दूंगी

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement