Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारी बारिश के कारण रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, कहीं आपकी भी तो नहीं, देखें लिस्ट

भारी बारिश के कारण रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, कहीं आपकी भी तो नहीं, देखें लिस्ट

भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने यूपी-दिल्ली रूट की कुल 20 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। आइए देखते हैं रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jul 10, 2024 8:32 IST, Updated : Jul 10, 2024 14:34 IST
रेलवे ने रद्द की ट्रेनें।- India TV Hindi
Image Source : PTI रेलवे ने रद्द की ट्रेनें।

उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में इस वक्त भारी बारिश के कारण आम जन जीवन से लेकर परिवहन व्यवस्था तक अस्त-व्यस्त पड़ गई है। कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव है तो कहीं पर पटरियों पर पानी लगा है। कई जगहों पर तो पुल ही बह गए हैं। ऐसे में समय में उत्तर रेलवे ने बड़ी जानकारी जारी की है। रेलवे ने आदेश जारी करते हुए  यूपी-दिल्ली रूट की कुल 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 

ये ट्रेनें हुई रद्द

  • 05328 लाल कुआं-बरेली सिटी जेसीओ- 10.07.24, 12.07.24,14.07.24,16.07.24
  • 05327 बरेली सिटी-लाल कुआं जेसीओ- 11.07.24, 13.07.24, 15.07.24.
  • 05364 लाल कुआं-मुरादाबाद जेसीओ- 11.07.24, 13.07.24, 15.07.24.
  • 05363 मुरादाबाद-लाल कुआं जेसीओ- 12.07.24, 14.07.24, 16.07.24.
  • 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर--बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10.07.24 से अगली सूचना तक।
  • 15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर जेसीओ 10.07.24
  • 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर जेसीओ 11.07.24 से आगे रद्द होने तक (चलने के दिनों में)।
  • 05097/05098 टनकपुर- दौराई-टनकपुर जेसीओ 10.07.24 से आगे रद्द होने तक (चलने के दिनों में)।
  • 12035 टनकपुर-दिल्ली जं. दिनांक 9.7.24 से अगले आदेश तक सोमवार एवं शुक्रवार को रद्द किया गया।
  • 12036 दिल्ली जंक्शन-टनकपुर रद्द दिन मंगलवार और शनिवार दिनांक 9.7.24 से अगली सूचना तक

रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया बही थी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते दिनों तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने के कारण रेल का संचालन बंद किया गया था। ऐसे में कुछ ही महीनो पहले पीलीभीत से लखनऊ की रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए पीलीभीत जंक्शन से मैलानी जंक्शन तक बनाए गए रेलवे ट्रैक के शाहगंज स्टेशन और संडई हाल्ट बीच बहने वाले सकरिया नाले के तेज बहाव के कारण रेलवे ट्रैक पर बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई थी। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को रूस में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात


धनबाद में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम के रिश्तेदार की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement