Monday, May 13, 2024
Advertisement

Omicron LIVE Updates: हाईलेवल मीटिंग के बाद बोले केजरीवाल, "इस बार 10 गुना अधिक तैयारी, दिल्ली में लागू होगा GRAP"

मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भेज तैयारियां तेज करने को कहा है। वहीं, दिल्ली में महाराष्ट्र से अधिक कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 29, 2021 8:26 IST

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से लोगों को अपनी जद में लेता जा रहा है। आंकड़ा 661 पहुंच गया है। सोमवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल 150 से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार पहुंच गयी है। पिछले दिनों गोवा और मणिपुर में भी ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आ चुका है।

मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भेज तैयारियां तेज करने को कहा है। बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमीक्रॉन के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं। अभी तक 151 लोग ठीक या अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

ओमीक्रॉन संक्रमण 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। हालात ये हैं कि राजधानी दिल्ली अब महाराष्ट्र से आगे निकल चुका है। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।  

Latest India News

Omicron LIVE Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 1:25 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    हाईलेवल मीटिंग के बाद बोले केजरीवाल, "हम पूरी तरह से तैयार, राजधानी में येलो अलर्ट लागू"

  • 11:06 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ COVID-19 पॉजिटिव, हल्के लक्षण

  • 9:44 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, हालात पर सीएम केजरीवाल की हाईलेवल मीटिंग आज

  • 9:41 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    24 घंटे में देश में कोरोना के 6,358 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 75,456 हुआ

  • 7:03 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना के 1,426 नए मामले दर्ज, 21 और लोगों ने गंवाई जान

  • 7:00 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले दर्ज, कुल आंकड़ा 661 के पार

    देश में एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले दर्ज किये गए हैं। इसी के साथ बीते दिन तक कुल मामले 661 पहुंच गया है। दिल्ली में महाराष्ट्र से अधिक कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement