बीकानेर जम्मु-तवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में चादर मांगने को लेकर जवान का अटेंडेंट से विवाद हुआ था। इसी के बाद जवान की हत्या कर दी गई। सेना के जवान की हत्या करने वाले शख्स की पहचान जुबेर मेमन नामक शख्स के रूप में की गई है। राजस्थान की बीकानेर रेलवे पुलिस ने इस घटना के आरोपी जुबेर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक सेना का जवान फिरोजपुर कैंट से बीकानेर-जम्मुतवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा था। वह गुजरात के साबरमती का रहने वाला था। वह फ़िरोजपुर से अपने घर जा रहा था। हालांकि, ट्रेन में चादर मांगने पर हुए विवाद के बाद अटेंडेंट जुबेर मेमन ने सेना के जवान को चाकू से मारा।इसके बाद जवान की मौत हो गई। ये पूरी वारदात रविवार रात की बताई जा रही है।
कैसे हुई हत्या?
घटना को लेकर अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के साबरमती का रहने वाला सेना का जवान जिग्नेश चौधरी जम्मू के ऊधमपुर में पोस्टेड था। रविवार की रात को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच थ्री में चादर मांगने पर जवान और अटेंडेंट में विवाद हुआ था जिसके बाद जुबेर जिग्नेश को ढूंढ़ते हुए उसके कोच में पहुंचा। यहां आकर उसने चाकू जवान के पैर के पिंडली में घुसा दिया। चाकू लगने के कारण और खून बहने के कारण सेना के जवान की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- कोयंबटूर गैंग रेप के तीनों आरोपी 'हाफ एनकाउंटर' के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली