Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

उमा भारती से गले मिलते ही रो पड़ीं साध्‍वी ऋतंभरा, अयोध्या में सालों पुराने मुलाकात की आई याद?

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या कई लोग पहुंचे हैं। इस बीच साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती भी वहां पहुंची। दोनों की मुलाकात भी हुई। इस दौरान जब साध्‍वी ऋतंभरा ने उमा भारती को गले लगाया तो वो भावुक हो गईं। इसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Avinash Rai Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: January 22, 2024 12:26 IST
Sadhvi Ritambhara get emotional after she hugged Uma Bharti remembered the meeting years ago in Ayod- India TV Hindi
Image Source : ANI उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा ने अयोध्या में की मुलाकात

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। राम मंदिर बनने के पीछे की कहानी बहुत ही क्रूर और बर्बर है। एक समय था जब राम के जमीन का हक मांगने वाले कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं। इस गोलीबारी में कई कारसेवक मारे गए। राम मंदिर निर्माण के पीछे कई लोगों का योगदान है। उनमें से 2 नाम है उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा मां का। साध्‍वी ऋतंभरा बीते दिनों इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में आई थीं। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर खुलकर चर्चा की थी।

Related Stories

साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती की मुलाकात

हालांकि आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर जब उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा ने एक दूसरे से मुलाकात की तो यह पल भावुक कर देने वाला था। दरअसल साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान साध्‍वी ऋतंभरा रोने लगीं। बता दें कि साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती न राम मंदिर के निर्माण काफी सहयोग किया है। जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई, उससे पूर्व उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा ही थीं जो कारसेवकों को उर्जा भरने का काम करती थीं। उनके भाषणों का परिणाम था कि कारसेवक बिना थके, बिना रुके और झुके लगातार कारसेवा करते रहे।

गले लगते ही रो पड़ीं साध्‍वी ऋतंभरा

लेकिन अयोध्या में जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो साध्‍वी ऋतंभरा की आंख भर आई। बता दें कि अयोध्या में भव्य मंदिर परिसर के अंदर ही सभी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है। अब से कुछ ही देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके बाद समय बीतने के साथ ही सभी मेहमान अयोध्या से रवाना होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियों को भी बुलाया गया है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की रौनक दुनियाभर में देखने को मिल रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement