Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'जट रंधावा' कौन है, पाकिस्तान में किससे मिली? 'जासूस' ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासे

'जट रंधावा' कौन है, पाकिस्तान में किससे मिली? 'जासूस' ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासे

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि दानिश के कहने पर वह दो बार पाकिस्तान गई थी।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : May 21, 2025 10:59 IST, Updated : May 21, 2025 12:47 IST
ज्योति मल्होत्रा
Image Source : FILE PHOTO ज्योति मल्होत्रा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पुलिस और जांच एजेंसियों को दिए गए अपने बयान में ज्योति मल्होत्रा ने क्या बताया, ये जानकर आप भी चौंक जाएंगे। 

दरअसल, ज्योति मल्होत्रा ने अपने कबूलनामे में बताया, "मेरा "ट्रैवल विद-जो" के नाम से यूट्यूब पर चैनल है। मेरे पास पासपोर्ट है। मेरा पासपोर्ट नंबर- ******** है और मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। मैंने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था, फिर मैं उससे बात करने लगी थी।"

"दानिश के कहने पर पाकिस्तान की यात्रा की"

ज्योति ने अपने कबूलनामे में आगे बताया, "दानिश के कहने पर मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी। वहां अली हसन ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था। पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई। वहां पर ही मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी।"

"देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने लगी"

ज्योति ने आगे बताया, "मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नंबर "जट रंधावा" के नाम से सेव कर लिया, ताकि किसी को शक ना हो। फिर मैं वापस भारत आ गई। इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने लगी। मैं दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी दानिश से काफी बार मिलती रही।"

बता दें कि 34 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी शेयर करने और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने का आरोप है।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement