Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन! रामलला के मंदिर के पास बनाया VIDEO, शेयर की अहम जानकारियां

ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन! रामलला के मंदिर के पास बनाया VIDEO, शेयर की अहम जानकारियां

हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में एक और नया मोड़ आया है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा को अयोध्या में देखा जा रहा है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 20, 2025 14:15 IST, Updated : May 20, 2025 15:13 IST
ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या में भी बनाया वीडियो।
Image Source : INDIA TV ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या में भी बनाया वीडियो।

अयोध्या: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में लगातार पूछताछ चल रही है और इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो अयोध्या का है। इससे स्पष्ट होता है कि ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थी। ये वीडियो 32 सेकेंड का है, लेकिन इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या की कई लोकेशन के बारे में जानकारी शेयर की है। 

32 सेकेंड का वीडियो आया सामने

दरअसल, रामलला के दर्शन मार्ग से जय श्री राम कहते हुए ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला की धरती को पावन बता रही है। उसने माथे पर जय श्री राम का टीका भी लगा रखा है। यह वीडियो देखने में सर्दी के मौसम का लग रहा है, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा ने जैकेट पहन रखी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला का दूर से दर्शन करने के लिए कह रही है।

अयोध्या की अहम जगहों की दी जानकारी

इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा जहां खड़ी है वह स्थान पीसीएफ सेंटर के पास है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिख रहा है, जो कि रामलला के दर्शन मार्ग से सटा हुआ है। हालांकि ज्योति मल्होत्रा अयोध्या कब आई, उसके साथ कितने लोग आए, ये लोग कहां-कहां घूमे और अयोध्या में कहां पर रहे और किस-किस से संपर्क किया? ये सभी सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि इन सभी बिंदुओं पर अब जांच की जा रही है। इसके साथ ही ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन सामने आने के बाद इसपर भी जांच तेज कर दी गई है। (इनपुट- अखंड)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement