Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CCTV Video: माता-पिता ने अपनी ही बेटी को किया किडनैप, जो भी रोकने आया उसे पीटा, आंख में मिर्च पाउडर झोंका

CCTV Video: माता-पिता ने अपनी ही बेटी को किया किडनैप, जो भी रोकने आया उसे पीटा, आंख में मिर्च पाउडर झोंका

प्रवीण और श्वेता ने 2025 में प्रेम विवाह किया था। श्वेता के माता-पिता इसके खिलाफ थे। ऐसे में उनका पूरा परिवार श्वेता के ससुराल पहुंचा और उसके सास-देवर की आंख में मिर्च झोंककर श्वेता को जबरन उठा ले गए।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Shakti Singh Published : Sep 25, 2025 02:46 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 02:46 pm IST
Parents Kidnapped Daughter- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बेटी को किडनैप कर ले गए परिजन

तेलंगाना के मेडचल मल्काजगिरी जिले में माता-पिता ने अपनी ही बेटी का अपहरण कर लिया। घटना कीसरा मंडल में गुरुवार तड़के हुई। चार महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली युवती श्वेता को उसके माता-पिता ने जबरन उठा लिया। इस हमले में श्वेता के रिश्तेदारों ने प्रवीण के परिवार वालों पर मिर्च पाउडर फेंककर और आंखों में मिर्च डालकर हमला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कीसरा के पास एक ही गांव में रहने वाले प्रवीण (25) और श्वेता (23) एक-दूसरे से प्यार करते हैं और मई 2025 में उन्होंने प्रेम विवाह किया। हालांकि, इस विवाह का श्वेता के माता-पिता बाल नरसिम्हा (50) और महेश्वरी (48) ने विरोध किया। जातिगत मतभेद और पारिवारिक परंपराओं के कारण उन्हें यह विवाह स्वीकार नहीं था। इसी के चलते, श्वेता को जबरन वापस ले जाने के इरादे से प्रवीण के घर पहुंचे।

मिर्च पाउडर फेंक उठा ले गए बेटी

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, श्वेता के माता-पिता के साथ उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों ने प्रवीण के परिवार पर हमला किया। रोकने की कोशिश करने वाले प्रवीण की मां लक्ष्मी (48) और भाई राजू (22) पर मिर्च पाउडर फेंका गया और हाथापाई की। इस हमले में लक्ष्मी की आंखों में गंभीर जलन हुई, और राजू के हाथ में चोटें आईं। डर के कारण प्रवीण का परिवार पीछे हट गया, जिसके बाद श्वेता को कपड़े बांधकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन ले जाया गया। यह दृश्य घर के सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से दर्ज हुआ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

प्रवीण के पिता रमेश (52) ने स्थानीय कीसरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। रमेश एक सरकारी कर्मचारी हैं। उनकी शिकायत के आधार पर बाल नरसिम्हा, महेश्वरी, श्वेता के भाइयों कृष्णा (28), विजय (26) और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 323 (चोट), 506 (धमकी) और 34 (सामूहिक अपराध) के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कीसरा इंस्पेक्टर ए. अंजनेयुलु ने कहा, "हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया है। आरोपी परिवार के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" 

श्वेता की सुरक्षा के लिए एसआईटी गठित

श्वेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, और हम उनके माता-पिता के घर पर नजर रखे हुए हैं। प्रेम विवाह के मामलों में परिवारों को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन कानून का पालन अनिवार्य है।" मेडचल मल्काजगिरी के एसपी मुरली कोंडा ने भी कहा, "जांच तेजी से चल रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।"

यह भी पढ़ें-

लेह हिंसा: सोनम वांगचुक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI कर रही FCRA उल्लंघन की जांच

Video: चाय के कारखाने में घुसा भालू, मजदूरों पर किया हमला, छतरी ने बचाई जान

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement