Saturday, May 04, 2024
Advertisement

यूपी: लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? प्रशासन ने पारित किया प्रस्ताव, 2 दिनों में...

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का प्रस्ताव मेयर ने प्रशासन के सामने रखा था, जिसे प्रशासन ने पारित कर दिया है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 20, 2023 23:16 IST
Gomti Nagar railway station- India TV Hindi
Image Source : ANI गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है, ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का प्रस्ताव मेयर ने प्रशासन के सामने रखा था कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए।'' प्रशासन ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब यह प्रस्ताव डीआरएम कार्यालय के माध्यम से भारतीय रेलवे को भेजा जाएगा। उनके स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां से प्रस्ताव 2 दिनों के भीतर भेजा जाएगा।''

इन स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम 

इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं। यूपी के फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम मां भेला देवी धाम किया गया था। वहीं मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement