Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Update: दिल्ली और यूपी में आज बरसेंगे बादल, बिहार से नाराज हुआ मानसून, जानें अन्य राज्यों का हाल

IMD Weather Update: दिल्ली और यूपी में आज बरसेंगे बादल, बिहार से नाराज हुआ मानसून, जानें अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को बारिश हो सकती है। बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसा लग रहा है कि मॉनसून नाराज है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 30, 2024 8:00 IST, Updated : Jul 30, 2024 8:00 IST
Weather Update- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिल्ली और यूपी में आज बरसेंगे बादल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज बारिश हो सकती है। IMD ने इसकी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो बारिश से बचने का इंतजाम जरूर कर लें।

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है और 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रह सकते हैं। 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 60 जिलों में बरसात के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, कुशीनगर, संत रवि दास नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट है।

बिहार से मॉनसून नाराज

बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसा लग रहा है कि मॉनसून नाराज है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया था। दरभंगा और गोपालगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक गया। ऐसे मौसम की वजह से कई जगहों पर सूखे की नौबत आ गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि जून-जुलाई में बिहार में वर्षा कम हुई है और इस बार राज्य में अभी तक 35 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में भी मॉनसून कमजोर ही रहा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बिहार में अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है राज्य के एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है। 30 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, भभुआ, अरवल और रोहतास में बारिश हो सकती है। 

आज किन राज्यों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश हो रही है और कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और झालावाड़ शामिल हैं। 

उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बारिश हो सकती है। इसका अलर्ट भी जारी किया गया है। आज नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां मुंबई, पालघर, कोल्हापुर, रायगढ़, नासिक, पुणे, ठाणे, नंदुरबार, रतनागिरी, जलगांव, धुले, कोल्हापुर, सतारा, वर्धा, सिंधुदुर्ग, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में भारी बारिश हो सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement