Saturday, April 27, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री कितने ही सपने देख लें, लेकिन योजनाएं धरातल पर उतरना जरूरी: BJP सांसद

इससे पहले उन्होंने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि मोदी सरकार इतनी योजनाएं चला रही है लेकिन उनमें जवाबदेही तय नहीं की जाती...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 07, 2018 15:18 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी की कमी बताते हुए भाजपा के एक सांसद ने आज कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री कितने ही सपने देख लें लेकिन अगर योजनाएं धरातल पर नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला।’’

मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा, ‘‘मोदी जी कितने ही सपने देख लें। लेकिन धरातल पर योजनाएं नहीं उतरतीं तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला।’’ इससे पहले उन्होंने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि मोदी सरकार इतनी योजनाएं चला रही है लेकिन उनमें जवाबदेही तय नहीं की जाती।

उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निगरानी जरूरी है जिससे जनता को लाभ मिल सके। मिश्रा ने अपने प्रश्न पर योजना मंत्री के उत्तर पर असंतोष प्रकट करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ योजनाओं पर अमल का उदाहरण दिया और कहा, ‘‘योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कौन जिम्मेदार है। जवाबदेही किसकी है।’’

योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रालय अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं। जवाबदेही तय होती है तभी मूल्यांकन होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement