Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. चिदंबरम ने जीएसटी के तहत भाजपा की 8 कर दरों को 'मूर्खता' बताया

चिदंबरम ने जीएसटी के तहत भाजपा की 8 कर दरों को 'मूर्खता' बताया

चिदंबरम ने यह भी कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) और मैंने कहा था कि जीएसटी में एक दर होनी चाहिए तो इसका मतलब है कि जीएसटी की मानक दर एक ही दर होनी चाहिए। यह बिल्कुल सही है।" 

Reported by: IANS
Published : December 21, 2018 01:08 pm IST
चिदंबरम ने जीएसटी के तहत भाजपा की 8 कर दरों को 'मूर्खता' बताया- India TV Hindi
चिदंबरम ने जीएसटी के तहत भाजपा की 8 कर दरों को 'मूर्खता' बताया

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में आठ कर दरों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 'मूर्खतापूर्ण विचार' बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करना एक 'बुरा सपना' बन गया है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "जुलाई 2017 में पहली बार कार्यान्वित किए गए जीएसटी में आठ कर दरें लागू करने का भाजपा का विचार एक 'मूर्खतापूर्ण विचार' था।"

Related Stories

उन्होंने कहा, "अगर जीएसटी परिषद कल (शनिवार को) रिटर्न दाखिल करने को आसान बनाने के मुद्दे पर चर्चा करती है तो इसका मतलब है कि पिछले 18 महीनों में रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया आसान नहीं थी। सच्चाई है कि जीएसटी रिटर्न भरना एक बुरे सपने की तरह है।" 

चिदंबरम ने यह भी कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) और मैंने कहा था कि जीएसटी में एक दर होनी चाहिए तो इसका मतलब है कि जीएसटी की मानक दर एक ही दर होनी चाहिए। यह बिल्कुल सही है।" 

उन्होंने कहा, "पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की आरएनआर (रेवेन्यू न्यूट्रल रेट) रिपोर्ट में बताया गया है कि जब मानक दर होती है तो मानक-शून्य दर और मानक-प्लस दर भी होगी। यही प्राथमिक बात है, बेवकूफी भरी नहीं।"

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक समारोह में कहा था कि सरकार ने 99 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब के नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement