Thursday, March 28, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार में राजद की बैठक, हार की होगी समीक्षा

सूत्रों के मुताबिक बैठक में पूर्व मंत्री तेजप्रताप की नाराजगी को लेकर भी मुद्दा उठने की संभावना है। राजद नेताओं का मानना है कि जहानाबाद में राजग के प्रत्याशी की हार का मुख्य कारण तेजप्रताप द्वारा राजद के विरोध में प्रत्याशी उतारना माना जा रहा है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 28, 2019 12:44 IST
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार में राजद की बैठक, हार की होगी समीक्षा- India TV Hindi
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार में राजद की बैठक, हार की होगी समीक्षा

पटना: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मिली करारी हार के बाद पार्टी मंगलवार को हार की समीक्षा करने जा रही है। दो दिनों तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक में पहले दिन हारे हुए प्रत्याशियों और पदाधिकारियों तथा दूसरे दिन विधायकों से हार के कारण पूछे जाएंगे।

Related Stories

राजद के प्रवक्ता विजय प्रकाश ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तमाम मुद्दों की समीक्षा की जाएगी, जो पार्टी की कारण का हार का कारण बनी हो सकती हैं। 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में पूर्व मंत्री तेजप्रताप की नाराजगी को लेकर भी मुद्दा उठने की संभावना है। राजद नेताओं का मानना है कि जहानाबाद में राजग के प्रत्याशी की हार का मुख्य कारण तेजप्रताप द्वारा राजद के विरोध में प्रत्याशी उतारना माना जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ही नहीं राजद में भी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के खिलाफ विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं। सोमवार को राजद के एक विधायक महेश्वर यादव ने ही तेजस्वी से प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने की मांग कर डाली। 

गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद का ही सूफड़ा साफ हो गया है। महागठबंधन की ओर से बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतकर महागठबंधन का खाता खोल सकी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement