Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शिवसेना को संसद में विपक्ष की सीटें आवंटित

शिवसेना को संसद में विपक्ष की सीटें आवंटित

पूर्व केंद्रीय मंत्री व शिवसेना सांसद अरविंद सावंत को लोकसभा में सामने की तीसरी पंक्ति की सीट आवंटित की गई है। सोमवार से शुरू होने जा रहे सत्र में पार्टी के अन्य 17 सांसदों को नई सीटें आवंटित की गई हैं।

Reported by: IANS
Published : November 17, 2019 21:24 IST
sanjay raut and uddhav thackeray- India TV Hindi
sanjay raut and uddhav thackeray

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व शिवसेना सांसद अरविंद सावंत को लोकसभा में सामने की तीसरी पंक्ति की सीट आवंटित की गई है। सोमवार से शुरू होने जा रहे सत्र में पार्टी के अन्य 17 सांसदों को नई सीटें आवंटित की गई हैं। आधिकारिक तौर पर यह घोषणा रविवार को की गई। सदन में की गई नई आसन व्यवस्था के अनुसार, शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा, "शिवसेना ने विपक्ष में बैठना पसंद किया है। वे कांग्रेस के साथ गठजोड़ का प्रयास कर रहे हैं। उनके मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है, इसलिए कार्यप्रणाली के अनुसार हम उन्हें नई सीटें आवंटित कर रहे हैं।"

इससे पहले, शनिवार को शिवसेना के राज्यसभा सदस्यों को विपक्ष की कुर्सियां आवंटित की गई थीं। इस तरह, तय हो गया कि 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीत सत्र में शिवसेना के सांसद अब विपक्ष के साथ बैठेंगे।

लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में इसके तीन सदस्य हैं। मानक संसदीय कार्यप्रणाली के अनुसार, शिवसेना सांसद संजय राउत और अनिल देसाई का अब सत्तापक्ष सीटों पर कब्जा नहीं रहेगा।

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के साथ सत्ता में साझेदारी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपनी वर्षो पुरानी सहयोगी भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया है। चुनाव में दोनों पार्टियों ने मिलकर 161 सीटें जीती थीं। शिवसेना अब राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम को आगे रखकर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement