Friday, May 03, 2024
Advertisement

जानिए कौन हैं हार्दिक पटेल, जिसने मचाया गुजरात में ग़दर!

नई दिल्ली: गुजरात में इन दिनों आरक्षण की आग भड़की हुई है जिसका नेतृत्व कर रहा है एक 22 साल का लड़का। इस 22 साल के लड़के ने पूरे गुजरात की राजनीति को हिलाकर रख

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: August 26, 2015 10:38 IST

आरक्षण को लेकर हार्दिक ने इस आंदोलन कि शुरुआत तब की जब वो खुद इसका शिकार बना। उसके पड़ोसी लड़के को कम नंबर के बावजूद सरकारी नौकरी मिल गई और वो मुंह देखता रहा। हार्दिक ने जब युवाओं की बात को मंच पर उठाना शुरू किया तो उसे मंझे हुए नेताओं ने भी तवज्जो नहीं दी।

तब हार्दिक ने बीते जुलाई में पाटीदार अनामत आंदोलन की नींव डाली। उन्होंने पटेल समुदाय के युवाओं के साथ आरक्षण के नाम पर हो रहे भेदभाव के खिलाफ बिगुल बजाते हुए पटेलों को ओबीसी का दर्जा दिए जाने की मांग की। स्कूल-कॉलेजों में दाखिले से लेकर नौकरियों में आरक्षण की इस मांग के पीछे गुजरात का पूरा पाटीदार समुदाय हार्दिक के पीछे खड़ा हो गया है।

इस आंदोलन को शक्ल देने और पटेलों के आरक्षण की मांग को मजबूत करने में पटेल समुदाय के रिटायर्ड अफसरों का भी अहम रोल रहा है।

उन्होंने साल 2011 में सेवादल से अलग होकर वीरमगाम में एसपीजी यानी सरदार पटेल सेवादल शुरू किया था। हार्दिक के पिता भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement