नागपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे हमेश फेक नैरेटिव सेट कर लोगों को गुमराह करते हैं। इस फेक नैरेटिव की बड़ी कीमत हमें लोकसभा चुनाव में चुकानी पड़ी है। अजित पवार ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तब सब ठीक रहता है और जब वो हार जाते है तब गड़बड़ी नजर आती है। राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने नागपुर में मीडिया से यह बात कही।
लोकसभा चुनाव में वे 31 सीटें जीते थे, तब ईवीएम मशीन एकदम परफेक्ट थी
उन्होंने कहा कि जब लोकसभा के चुनाव थे तब महाराष्ट्र में 48 में से 17 सीट एनडीए ने जीती बाकी 31 सीट महाविकास आघाड़ी की जीतकर आई तब वोट का कुछ नहीं हुआ सब बराबर हुआ, ईवीएम मशीन एकदम परफेक्ट थी। हमने भी कुछ ऐसा नहीं कहा कि इसमें वोटो का कुछ गलत इस्तेमाल किया है, किसी का नाम डाला गया है या किसी का हटाया गया है। ऐसा कुछ नहीं हुआ। कहने का मतलब कि जब वो चुनाव में जीत जाते है तब सब ठीक रहता है।
अजित पवार ने आगे कहा कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार है पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है, दिल्ली में दो बार आम आदमी पार्टी जीती,पंजाब में जीती। लेकिन जब वे हारते हैं तो उसके बोलते हैं कि वोटों की गड़बड़ी हुई है। जीतने के बाद बोलते हैं कि सब कुछ सही था ढंग से चल रहा है।
हमने उनके फेक नैरेटिव का जवाब अपनी योजनाओं से दिया
अजित पवार ने कहा कि यह प्रवृति गलत है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। उन्हें क्या बोलना चाहिए क्या नहीं बोलना चाहिए वह उनका अधिकार है, लेकिन हमने भी देखा है हमने उनके फेक नैरेटिव की बहुत बड़ी कीमत लोकसभा चुनाव में चुकाई है। इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद हमने 5 -6 महीने में अच्छी-अच्छी योजनाएं लाई। हमने लाडली बहन योजन लाई। संविधान बदलने के फेक नैरेटिव को हमने बदल दिया।