Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

सेंथिल कुमार की गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

DMK सांसद सेंथिल कुमार की गौमूत्र वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और सोनिया-राहुल से जवाब मांगा है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published on: December 06, 2023 11:11 IST
Anurag Thakur- India TV Hindi
Image Source : ANI अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

नई दिल्ली: DMK सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार एस की गौमूत्र वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। अनुराग ने कहा, 'उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया है। इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की थी। ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना जरूरी है?'

अनुराग ने कहा, 'ये(कांग्रेस) EVM पर तो ठीकरा फोड़ते ही हैं लेकिन अब कारण उससे भी आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी की अमेठी की हार के बाद से ही इसकी शुरूआत हो गई थी। उत्तर भारतीयों को नीचा दिखलाने का काम किया गया।'

गौरतलब है कि सेंथिल कुमार ने संसद में मंगलवार को कहा था कि बीजेपी केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है। सेंथिल ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी की हार के बारे में बात की और कहा कि देश के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है। जिन राज्यों को हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं।

अनुराग ने ईवीएम और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी बात की

अनुराग ने कहा, 'पीएम मोदी ने आपदा के समय में दुनियाभर में वैक्सीन के साथ सबका साथ दिया। सबका साथ सबका विकास किया। विपक्ष राजस्थान, एमपी और छतीसगढ़ में करारी हार के बाद गाली गलौच पर उतर आया है। ईवीएम से लेकर भारत की संस्कृति पर संयोजित तरीके से हमला किया जा रहा है। राहुल गांधी की अमेठी से हार के बाद दक्षिण भारत जाकर जो बयान दिया, उनके शब्द बताते हैं कितनी नफरत भरी होगी। तभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ जाकर मध्य रात्रि में जाकर खड़े हो गए। लेकिन हम वो हैं जो टुकड़े नहीं होने देंगे। इनकी सोच हिंदू और सनातनी को नीचा दिखाने की है।'

अनुराग ने कहा, 'कांग्रेस का घमंड और अहंकार चूर नहीं हुआ। उत्तर भारतीय और सनातनियों को नीचा दिखाने की कसर नहीं छोड़ रहे। तेलंगाना का सीएम आप जिसको बनाने की सोचते हैं, उनका बयान तेलंगाना के डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है, इस पर राहुल सोनिया की मुहर लगी है।'

अनुराग बोले- क्या सूंघ लिया जो होठ सिल गए?

अनुराग ने कहा, 'ईवीएम को गाली दो, इलेक्शन कमीशन, हिंदी बोलने वालों को गाली दो। कांग्रेस देश की आस्था संस्कृति को गाली देती आ रही है। राहुल और सोनिया से सवाल है कि देश को बांटने वालों को कांग्रेस क्यों ला रही है, जब जातिवाद को वोट न मिले तो साउथ नॉर्थ इंडिया को बांटने की कोशिश करते हैं। आपके सहयोगी दल उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करें, ऐसी क्या मजबूरी है। राहुल सोनिया चुप हैं, क्या सूंघ लिया जो होठ सिल गए।'

अनुराग ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी चुप क्यों है, उनके सहयोगी पार्टियों के बयान पर? कन्हैयालाल का धड़ से सिर कटने पर राहुल चुप क्यों हैं? आदिगुरू शंकराचार्य आते तो साउथ से हैं, पर पूरे भारत मे उन्होंने भृमण करके वेद का प्रचार किया। उससे भी क्या सहमत नही है कांग्रेस? महात्मा गांधी ने भी गौ सेवा की तो क्या उनसे भी सहमत नहीं है? सनातन को जानने का काम किया। भीमराव अंबेडकर, जिन्होंने संविधान दिया कांग्रेस ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, पार्टी से निकाला, तमाम षड़यंत्र करे।'

अनुराग ने कहा, 'ये अहंकार नहीं तो और क्या है? ये विभाजन की साजिश, क्षेत्रवाद की साजिश, ये कांग्रेस की सही सोच को दिखाता है। क्या सोनिया गांधी का आशीर्वाद कांग्रेस के नेता और उनके सहयोगी जो सनातन, हिन्दू हिंदी का अपमान कर रहे हैं, उनके साथ है? राहुल-सोनिया प्रेस कांफ्रेंस करके देश के सामने रखेंगे, ऐसी क्या मजबूरी है? टुकड़े टुकड़े गैंग से लेकर इनके साथ देश के विभाजन करने जैसे बयान वालों के ऊपर वो चुप क्यों है? ऐसी क्या मजबूरी है इनका साथ देना, ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना, कोई ऐसा बयान दे साउथ में, सरिया कानून ला दें तो क्या कहेंगे? इस पर जवाब देना होगा। भारत के सनातन धर्म, संस्कृति और हिंदुओं पर कांग्रेस की सोच दिख रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement