Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Congress President Election: राहुल गांधी ने कहा, खड़गे और थरूर को रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाया जा सकता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में बोलते हुए कहा कि दोनों नेताओं के लिए रिमोट कंट्रोल की बात कहना अपमानजनक है। राहुल ने कहा कि दोनों नेताओं की एक हैसियत है, एक दृष्टिकोण है और वे कद्दावर तथा अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: October 08, 2022 20:37 IST
Congress President Election, Rahul Gandhi on Kharge and Tharoor, Kharge and Tharoor- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी ने खड़गे और थरूर की तारीफ की है।

Highlights

  • राहुल गांधी ने शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की है।
  • राहुल ने कहा कि दोनों नेताओं को रिमोट से नहीं चलाया जा सकता।
  • ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 2024 के चुनाव के लिए नहीं है: राहुल गांधी

Congress President Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की तारीफ की। राहुल गांधी ने दोनों के बारे में बोलते हुए कहा कि दोनों का अपना कद है और दोनों अच्छी समझ वाले व्यक्ति हैं जिन्हें रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेताओं के बारे में रिमोट कंट्रोल की बात कहना उनके प्रति अपमानजनक बात है।

‘चुनाव में उतरे दोनों लोगों की एक हैसियत है’

राहुल गांधी ने अध्यक्ष के चुनाव के उम्मीदवार के बारे में पहली बार खुलकर अपनी बात रखते हुए इस धारणा को खारिज करने का प्रयास किया कि गांधी परिवार अगले कांग्रेस अध्यक्ष को रिमोट से कंट्रोल कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘दोनों लोग जो उतरे हैं, उनकी एक हैसियत है, एक दृष्टिकोण है और वे कद्दावर तथा अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं। मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी रिमोट कंट्रोल से चलने वाला होगा। सच कहूं तो ये बातें उन्हें अपमानित करने वाली हैं।’

‘लोग बेरोजगरी और महंगाई से थक चुके हैं’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में वह अकेले नहीं हैं बल्कि लाखों लोग इसमें शामिल हैं, क्योंकि वे बेरोजगारी, महंगाई और असमानता से थक चुके हैं। गांधी ने यह भी कहा कि वह स्वभाव से ‘तपस्या’ में विश्वास करते हैं और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों से संपर्क करके उनके दर्द को साझा करना चाहते हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किमी की दूरी तय की जानी है। उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और ‘हम इसमें शामिल हर व्यक्ति से लड़ेंगे।’

‘हम नयी शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम नयी शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह हमारे इतिहास, परंपराओं को विकृत कर रही है। हम एक विकेंद्रीकृत शिक्षा व्यवस्था चाहते हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 2024 के चुनाव के लिए नहीं है और कांग्रेस, BJP-RSS द्वारा किए जा रहे देश के विभाजन के खिलाफ लोगों को एकजुट करना चाहती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement