Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. VIDEO: कांग्रेस से निकाले जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-'राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं'

VIDEO: कांग्रेस से निकाले जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-'राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं'

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके बाद प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया साममे आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि राम और राष्ट्र को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 11, 2024 10:12 IST, Updated : Feb 11, 2024 11:45 IST
pramod krishnam statement- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया जवाब

पार्टी विरोधी टिप्पणियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद कांग्रेस से निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कहा कि "कोई समझौता नहीं हो सकता"। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'राम और राष्ट्र... लेकिन कोई समझौता नहीं हो सकता।' शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कांग्रेस अध्यक्ष ने "प्रमोद कृष्णम को तुरंत छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें कहा गया कि यह निर्णय "अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार सार्वजनिक बयानों" के बाद लिया गया। इस फैसले के बाद प्रमोद कृष्णम का पहला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को टौग करते हुए ट्वीट किया है और अपनी बात रखी है।

देखें वीडियो

प्रमोद कृष्णम की ट्वीट

कांग्रेस ने लिया एक्शन 

इस महीने की शुरुआत में कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "माननीय प्रधान मंत्री को इसे स्वीकार करने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद।"

प्रमोद कृषणम के निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रधान मंत्री ने जवाब में कहा कि "आस्था और भक्ति से जुड़े इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है"।

इससे पहले पिछले महीने, कृष्णम ने अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल न होने के विपक्षी नेताओं के फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि यह "दुर्भाग्यपूर्ण" था। आचार्य प्रमोद ने उस समय कहा, "कोई ईसाई या पुजारी या मुस्लिम भी भगवान राम के निमंत्रण को अस्वीकार नहीं कर सकता। राम भारत की आत्मा हैं। राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement