Thursday, October 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है और कहा है कि भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: September 11, 2024 12:26 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : FILE अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। अमित शाह ने कहा, 'देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहें जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।'

अमित शाह ने कहा, 'भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं।'

शाह ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।'

अमेरिका यात्रा पर हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका में हैं। हालही में उन्होंने भारत के लोकसभा चुनावों को लेकर कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 को वह स्वतंत्र चुनाव के रूप में नहीं देखते। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में राहुल गांधी ने कहा था कि चुनावों से पहले, हम इस विचार पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया गया है।

राहुल ने कहा था कि आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली पर कब्ज़ा कर लिया है। मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्ज़ा कर लिया है। हम यह कहते रहे लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था। लेकिन मैंने संविधान को आगे रखना शुरू किया और मैंने जो कुछ भी कहा था, वह अचानक से फूट पड़ा। गरीब भारत, उत्पीड़ित भारत, जिसने यह समझ लिया कि अगर संविधान खत्म हो गया तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement