Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव 2024 | ज्योति मिर्धा vs हनुमान बेनीवाल, नागौर सीट पर किसका होगा पलड़ा भारी?

लोकसभा चुनाव 2024 | ज्योति मिर्धा vs हनुमान बेनीवाल, नागौर सीट पर किसका होगा पलड़ा भारी?

Hot seats in Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है। कुछ सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी और इंडिया अलाएंस दोनों की कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 16, 2024 15:26 IST
Jyoti Mirdha (BJP) vs Hanuman Beniwal (RLP)- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा और इंडिया अलाएंस से RLP उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का डंका बज जाएगा। लोग अपने मतों को इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र का सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे। साथ ही चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें से कुछ सीटें ऐसी हैं जहां जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है, ऐसी ही राजस्थान की एक सीट नागौर है, जहां इस सीट पर बीजेपी व गठबंधन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जानकारी दे दें कि इस सीट पर बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो इंडिया गठबंधन ने आरएलपी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल पर अपना दांव खेला है।

पहले भी आमने-सामने आ चुके दोनों

जानकारी दे दें कि मिर्धा और बेनीवाल इससे पहले 2014 और 2019 में भी आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। नगौर सीट पर फतह पाने के लिए बीजेपी ने कई बार प्रयोग किए हैं, इसके बाद भी बीजेपी को इस सीट पर सिर्फ 3 बार 1997 का उपचुनाव, 2004 और 2014 के चुनाव में जीत नसीब हुई है। पिछले चुनाव यानी 2019 के चुनाव में बीजेपी और आरएलपी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी। वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो इस सीट से 10 बार जीत हासिल की है।

जाट वोट की गढ़ है ये सीट

नागौर सीट को परंपरागत तरीके से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। अगर इस सीट पर जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां जाट अधिक हैं फिर मुसलमानों की तदाद है। इसके अलावा, यहां राजपूत, एससी और मूल ओबीसी के मतदाता भी अच्छी खासी-संख्या में हैं। नागौर सीट पर मिर्धा परिवार का लंबे समय से दबदबा कायम रहा है। नाथूराम मिर्धा परिवार जाट समुदाय से संबंध रखता है, इस परिवार का जाट समाज में काफी दबदबा माना जाता है। इस सीट से सबसे ज्यादा 6 बार सांसद बनने का रिकार्ड पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा के नाम दर्ज है। ज्योति मिर्धा इन्हीं की पोती है।

ये भी पढ़ें:

Loksabha Election 2024: खाचरियावास सीट पर भाजपा की मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह के बीच कांटे की टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 | संजीव बालियान Vs हरेंद्र सिंह मलिक: मुजफ्फरनगर की सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement