Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम

पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम

पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के करीब 12 मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, अब खबर आई है कि पीएम मोदी के नामांकन में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Subhash Kumar Published : May 14, 2024 10:18 IST, Updated : May 14, 2024 13:03 IST
Lok Sabha Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता और मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, नामांकन से कुछ ही देर पहले खबर आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले नीतीश ने पीएम मोदी के साथ पटना में रोड शो किया था। 

नीतीश की तबीयत ठीक नहीं

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार बीमार हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, वह अस्वस्थ हैं। इस कारण सीएम नीतीश कुमार ने आज मंगलवार के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है। यही कारण है कि वह वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे। 

नामांकन में ये लोग होंगे शामिल

पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के करीब 12 मुख्यमंत्रियों के शामिल हो सकते हैं। इसमें भाजपा शासित और गठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। भाजपा नेताओं के मुताबिक नामांकन में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे। वहीं एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंVideo: पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना, इस खास नक्षत्र में करेंगे नामांकन

'इंसान बूढ़ा हो जाता है तो ऐसी बातें बोलता है', मल्लिकार्जुन खरगे को रवि किशन ने दी हिमालय जाने की सलाह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement