Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यूपी: 25 IAS अफसरों के तबादले, लखनऊ वाराणसी रायबरेली सहित इन जिलों को मिले नए डीएम

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। राज्य में 25 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसमें कई बड़े जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2019 8:02 IST
Yogi Aditya Nath- India TV Hindi
Yogi Aditya Nath

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात राज्‍य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। राज्‍य में 25 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसमें कई बड़े जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाला नाम लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा का है, उन्‍हें लखनऊ से ट्रांसफर कर वाराणसी का डीएम बनाया गया है। वे पिछले ढाई साल से लखनऊ में तैनात थे। उनकी जगह पर अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है। इसके अलावा आगरा, बरेली जैसे बड़े जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही वरिष्‍ठ नौकरशाह सुरेंद्र सिंह को मुख्‍यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। 

जिन शहरों में नए डीएम की तैनाती की गई है उसमें सुशील पटेल को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है। कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत फिलहाल यहीं तैनात रहेंगे, उन्‍हें केडीए वीसी का चार्ज भी सौंपा गया है। हरिप्रताप शाही डीएम बलिया बने हैं, मानवेंद्र सिंह डीएम फर्रूखाबाद बने हैं, योगेश शुक्ला-डीएम ललितपुर, नितीश कुमार-डीएम बरेली, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी-डीएम हमीरपुर, शुभ्रा सक्सेना-डीएम रायबरेली होंगी। 

इसके अलावा सचिव स्‍तर पर भी तबादले किए गए हैं। भवानी सिंह खगरौत-विशेष सचिव ऊर्जा, किंजल सिंह विशेष सचिव एपीसी शाखा, अनुराग पटेल-विशेष सचिव एपीसी शाखा, वीरेंद्र सिंह-विशेष सचिव पंचायतीराज, नेहा शर्मा-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, रविशंकर गुप्ता-विशेष सचिव एपीसी शाखा के रूप में तैनात किए गए हैं। 

इसके अलावा अन्‍य प्रमुख अफसरों में मनमोहन चौधरी को वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण, नेहा प्रकाश को एमडी यूपीडेस्को, सुभ्रांत शुक्ला को राज्य सम्पत्ति अधिकारी, 

देवेंद्र कुशवाहा को वीसी आगरा प्राधिकरण, श्रीकांत मिश्रा को वीसी शुक्लागंज उन्नाव प्राधिकरण, ईशाप्रिया को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, प्रीति शुक्ला को कमिश्नर मिर्जापुर, अक्षय त्रिपाठी को नगर आयुक्त कानपुर बनया गया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement