Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Dry Skin Care: ड्राई स्किन की वजह से चेहरा हो गया है डल, तो फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन, दिखेगा गज़ब का निखार

Dry Skin Care: इन स्टेप बाय स्टेप नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर आप ड्राई स्किन से पा सकती हैं छुटकारा।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: September 18, 2022 23:42 IST
Dry Skin Care- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Dry Skin Care

Dry Skin: कई लोगों की स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई होती है। जिसे लेकर वो बहुत ज़्यादा परेशान होते हैं। अगर ड्राई स्किन वाले अपने स्किन को लेकर ज़रा भी लापरवाही बरतें तो उससे उनकी त्वचा फ्लेकी और कटी-फटी दिखने लगती है। यहाँ तक कि कई बार चेहरे पर सफेद निशान भी दिखने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से पीड़ित लोगों को नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। इससे होगा यह कि आपकी त्वचा को रात के समय भरपूर हाइड्रेशन मिलेगा जो उसे दिन में शायद नहीं मिल पाता। वहीं, रात के समय स्किन को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है क्योंकि वह बिना परेशानी के रिपेयर हो सकती है। 

रूखी-सूखी शुष्क  त्वचा के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन 

makeup remover

Image Source : FREEPIK
makeup remover

मेकअप करें रिमूव 

रात के समय स्किन केयर का पहला स्टेप है मेकअप रिमूव करना। आप घर पर हों या बाहर से आई हों, रात को अपने चेहरे से मेकअप निकालना न भूलें। मेकअप रिमूव करने के लिए माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास यह नहीं है तो आप नारियल तेल या एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  

face wash

Image Source : FREEPIK
face wash

फेश वॉश करें 

मेकअप रिमूव करने के बाद आपको अपनी स्किन को साफ करनी चाहिए। स्किन क्लीन करने के लिए ड्राई स्किन के क्लेंजर या फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी हट जाएगी। 

Curd Face Pack: चेहरे पर यूं इस्तेमाल करें दही से बने ये 5 फेस पैक, निखर जाएगी आपकी त्वचा

Anti Aging Tips: असली उम्र से 10 साल छोटा दिखना चाहती हैं? ये आसान घरेलू नुस्खे बनाएंगे त्वचा को जवान

serum

Image Source : FREEPIK
serum

सीरम लगाएं 

चेहरे को फेशवॉश से धोने के बाद आपको उस पर सीरम अप्लाई करें।। सीरम लगाने से आपकी ड्राई स्किन शीरे धीरे सॉफ्ट होगी। सीरम स्किन के अंदर समाकर उसे एब्जॉर्ब  करता है। जिससे त्वचा धीरे धीरे सॉफ्ट होने लगती है। 

moisturizer

Image Source : FREEPIK
moisturizer

स्किन को करें मॉइस्चराइज़ 

आखिर में आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना है। आपके पास कोई हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम  हो तो आप उसको भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा पर नमी बनी रहती है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि आप जब भी क्लेंजर का इस्तेमाल करें या फिर चेहरे को स्क्रब करें तो मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। 

ये भी पढ़ें - 

Hair Care Tips: आपको भी तो नहीं बालों पर टॉवल लपेटने की आदत, हो सकते हैं बड़े नुकसान 

Home Remedies: सिर्फ एक घरेलू उपाय से करें कॉकरोच, मक्खी और मच्छर का सफाया, अपनाएं ये नुस्खा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement