Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अंबानी परिवार की बेटी-बहुओं का ब्लाउज़ कलेक्शन हुआ सुपरहिट, देखें एक झलक; शादी सीज़न में आएंगे काम

अंबानी परिवार की बेटी-बहुओं का ब्लाउज़ कलेक्शन हुआ सुपरहिट, देखें एक झलक; शादी सीज़न में आएंगे काम

मामेरू से लेकर संगीत तक में अंबानी लेडीज ने एक से बढ़कर एक कमाल के ब्लाउज पहने। चलिए अंबानी लेडीज के कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन्स देखते हैं और उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 10, 2024 15:08 IST, Updated : Jul 10, 2024 17:57 IST
Ambani Ladies Blouse Designs, - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Ambani Ladies Blouse Designs,

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का फंक्शन जोरो शोरों में चल रहा है।हाल ही में, अनंत राधिका की हल्दी और मेहँदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इस फंक्शन में अंबानी परिवार की लेडीज़ से लेकर बॉलीवुड सेलब्स सब बेहतरीन ड्रेसिंग में नज़र आए।लेकिन बाजी मारी अंबानी परिवार  की महिलाओं ने! अम्बानी परिवार की महिलाओं का फैशन लोगों को बेहद भा रहा है है। अंबानी परिवार की महिलाओं को फैशन से लेकर ब्यूटी तक में कोई भी मात नहीं दे सकता है।

 जब बात कपड़ों की हो तब क्या ही कहना, अंबानी लेडीज अपने आउटफिट्स से लोगों के होश ही उड़ा दिए। लेकिन जिस चीज़ पर हमारा ध्यान अटका वो है उनका ब्लाउज़ कलेक्शन। अंबानी परिवार की हर महिला का ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने लायक है। मामेरू से लेकर संगीत तक में अंबानी लेडीज ने एक से बढ़कर एक कमाल के ब्लाउज पहने। चलिए अंबानी लेडीज के कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन्स देखते हैं और उनसे  इंस्पिरेशन लेते हैं।

स्ट्रक्चर्ड सिल्वर ब्लाउज़

ईशा अंबानी डैनियल रोज़बेरी द्वारा डिज़ाइन की हुई ब्लू साड़ी को स्ट्रक्चर्ड सिल्वर ब्लाउज़ के साथ पहनें नज़र आईं. यह ब्लाउज़ देखने में बीएड मॉर्डन और स्टाइलिश लग रहा है

रफल वाला स्लीव लेज़ ब्लाउज़

मामेरु समारोह के लिए, ईशा ने अर्पिता मेहता द्वारा डिज़ाइन की गई नारंगी रंग की रफ़ल साड़ी पहनी थी। लेकिन इस साड़ी में चार चांद उनका रफल वाला स्लीव लेज़ ब्लाउज़ लगा रहा था 

मिरर और स्टोन ब्लाउज़ डिज़ाइन 

मिरर और स्टोन वाला यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद ट्रेंडी है।आप भी किसी फंक्शन में इस तरह का ब्लाउज़ पहन सकती हैं

पर्ल स्टोन हॉल्टर-नेक ब्लाउज 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के एक लुक के लिए श्लोका मेहता ने ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर तमारा राल्फ की सफेद रंग की साड़ी चुनी। इस साड़ी को आकर्षक उसका ब्लाउज़ बना रहा था। पर्ल स्टोन वाले हॉल्टर-नेक ब्लाउज में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही हैं

कॉर्सेट ब्लाउज़ 

इस कॉर्सेट ब्लैक कलर के ब्लाउज़ में राधिका बेहद दिलकश लग रही हैं। अगर आप पार्टी में प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो कुछ इस तरह का ब्लाउज़ पहना सकती हैं।

चोली कट ब्लाउज़

 

राधिका का यह चोली कट ब्लाउज़ तो ट्रेंड में गया है। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को लड़कियां बेहद पंसद कर रही हैं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement