Friday, April 19, 2024
Advertisement

Teachers' Day 2021: 'टीचर्स डे' पर अपने गुरुओं को भेजें ये मैसेज और कहें उन्हें शुक्रिया

अगर आप इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो आप इन मैसेज और तस्वीरों को उन्हें भेज सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 04, 2021 23:15 IST
Teachers' Day 2021- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ JATINN.CHAUHAN Teachers' Day 2021

हर साल 5 सितंबर को 'शिक्षक दिवस' यानी कि 'टीचर्स डे' मनाया जाता है। यही वो खास दिन है जिस दिन आप अपने गुरु को उन सभी चीजों के लिए शुक्रिया कह सकते हैं जो उन्होंने आपको दिया। गुरु ना केवल बच्चे को अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं बल्कि उनके जीवन को निखारने की हर कोशिश करते हैं। अगर आप अपने शिक्षकों को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो ये मैसेज आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। 

हर मनुष्य को जाननी चाहिए ये 4 चीजें, जीवन की हर मुश्किल को हराना होगा आसान

सही क्या है, गलत क्या है,

ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं आप।
हैप्पी टीचर्स डे!

इन कमल चरणों में हमको स्थान दो 
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो।
तुम तलक आने की हमको राह दो
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो।
हैप्पी टीचर्स डे!

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
हैप्पी टीचर्स डे!


गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
हैप्पी टीचर्स डे! 

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
हैप्पी टीचर्स डे! 

गुरु का स्थान सबसे उंचा, 
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, 
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे! 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement