Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

रमजान का माह खुदा की इबादत का माह माना जाता है। इस साल रमजान माह चांद के दीदार होते यह पवित्र माह शुरू हो जाएगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 12, 2021 06:43 pm IST, Updated : Apr 13, 2021 09:50 pm IST
Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबा- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

रमजान का माह खुदा की इबादत का माह माना जाता है। चांद के दीदार के साथ ही 14 अप्रैल से  रमजान माह शुरू हो गए हैं। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से हर साल 29 या 30 रोजे ही रखे जाते हैं। ईद का चांद दिखने पर रोजे विदा होते हैं, जिसके अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है। 

आमतौर पर रमजान माह की शुरुआत चांद के दीदार होने के साथ शुरू होता है। इस महीने वह सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर सेहरी का सेवन करते है और फिर पूरे दिन रोजा रखते है। आप भी रजमान का चांद दिखने के बाद एक-दूसरे को इन तस्वीरों  और कोट्स के माध्यम से मुबारकबाद दें। 

Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबा

Image Source : INDIA TV
Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

फिर रमजान आया है

खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
रमजान की मुबारकबाद

चैत्र नवरात्रि 2021: 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबा

Image Source : INDIA TV
Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

खुशिया नसीब हों जन्नत करीब हो
आप चाहे जिसे वो आपके करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की आपको ज़ियारत नसीब हो

Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबा

Image Source : INDIA TV
Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

खुदा से यही दुआ है हमारी
आप सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम आपको जाएं भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान

Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबा

Image Source : INDIA TV
Ramadan 2021: रजमान के पवित्र माह में इन मैसेज और तस्वीरों के जरिएं दें करीबी और दोस्तों को मुबारकबाद

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी, 
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, 
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कराएं
रमजान मुबारक

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement