Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Father's Day के दिन सीखें, कैसे पापा के साथ मजबूत और फ्रेंडली बनाई जा सकती है बॉन्डिंग?

Father's Day के दिन सीखें, कैसे पापा के साथ मजबूत और फ्रेंडली बनाई जा सकती है बॉन्डिंग?

क्या आप भी अपने पापा के साथ ऐसा बॉन्ड बनाना चाहते हैं कि आप उनसे बेझिझक कोई भी बात कह पाएं? आइए इस फादर्स डे के दिन जानते हैं कि आप अपने पापा के साथ कम्यूनिकेशन को कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jun 16, 2024 10:44 IST, Updated : Jun 16, 2024 11:47 IST
Father's Day 2024- India TV Hindi
Image Source : PEXELS Father's Day 2024

मां के साथ तो सभी अपने दिल की बातें शेयर करते हैं लेकिन अक्सर लोगों के लिए पिता के सामने अपने दिल का हाल बयां करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसी कम्यूनिकेशन गैप की वजह से मां की तुलना पिता के साथ लोगों का बॉन्ड थोड़ा कम रह जाता है। इस फादर्स डे के दिन आपको भी कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए जो आपके और आपके पिता के बीच के रिश्ते को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।

जरूरी है समय बिताना

अगर आप अपने पिता के साथ एक फ्रेंडली बॉन्ड बनाना चाहते हैं तो आपको उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपने पापा के साथ मॉर्निंग या फिर ईवनिंग वॉक पर जा सकते हैं या फिर उनके साथ उनकी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। एक दूसरे के साथ समय बिताना आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

फीलिंग्ज को समझने की कोशिश करें

ध्यान रखें कि आपका अपने पापा के साथ मतभेद हो सकता है लेकिन आपको अपने दिल में मनभेद को पैदा नहीं होने देना चाहिए। आपको अपने पापा की भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए। छोटी-मोटी नोक-झोंक की वजह से आपको गुस्सा होने या फिर अपने मन में गलतफहमी पैदा करने के बजाय शांत दिमाग से रिएक्ट करना चाहिए।

जिम्मेदारियों से न भागें

आपको अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अपने माता-पिता की सेहत का ठीक उसी तरह से ध्यान रखें, जिस तरह से वो आपका बचपन में ख्याल रखते थे। आपको उनकी सेहत, टेस्ट्स और दवाइयों से इरिटेट होने की जरूरत नहीं है।

आपको अपने पापा के साथ मजबूत और फ्रेंडली रिश्ता बनाने में समय लग सकता है। लेकिन अगर आप इस तरह की टिप्स को रेगुलरली फॉलो करेंगे तो आज नहीं तो कल आपके रिश्ते में पॉजिटिव बदलाव जरूर आएगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement