Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. शादी से पहले जान लें, जीवनसाथी में कौन सी बातें जरूर होनी चाहिए? नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

शादी से पहले जान लें, जीवनसाथी में कौन सी बातें जरूर होनी चाहिए? नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

Best Qualities In partner: शादी से पहले लड़के और लड़की को एक दूसरे के बारे में कुछ बातें जरूर पता कर लेनी चाहिए। कई बार रिश्ता बनने के बाद पता चलता है कि हम तो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अगर आपकी शादी की भी बात चल रही है तो जान लें पार्टनर में कौन सी बातें जरूर होनी चाहिए?

Written By: Bharti Singh
Published : Jul 12, 2024 15:42 IST, Updated : Jul 12, 2024 15:42 IST
Best Qualities In partner- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Best Qualities In partner

सच्चे प्यार में कोई शर्त, कोई समझौता या किसी तरह का कोई दबाव नहीं होता है। जब आप किसी को दिल से चाहते हैं तो सिर्फ बदले में प्यार की उम्मीद करते हैं। शायद इसीलिए लोग ऐसे पार्टनर की तलाश करते हैं जो उन्हें बिना किसी शर्त के और हर परिस्थिति में प्यार करे और उनका साथ दे। पति पत्नी या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड कोई भी हो, पार्टनर से ये नहीं चाहता कि कोई भी समझौता करके रिश्ते में रहे। इसलिए शादी से पहले ही अपने पार्टनर के बारे में कुछ बातें जरूर जान लें। खासतौर से जिन लोगों को शादी होने वाली है उन्हें अपना हमसफर चुनने से पहले लाइफ पार्टन में कुछ बातें जरूर तलाश कर लेनी चाहिए।

  • विचारों का सम्मान करे- एक अच्छा लाइफ पार्टनर वो होता है जो आपकी सोच और विचारों को सम्मान दे। लाइफ पार्टनर का मतलब होता है कि जिंदगी में हर चीज का बराबर का हकदार होना। कुछ लोग आपकी सोच को दबाने की कोशिश करते हैं और उसके ऊपर अपनी बातों को थोपने की चाहत रखते हैं। अगर आपका पार्टनर भी ऐसा ही है तो ये सही नहीं है।

  • डिमांडिंग पार्टनर न हो- लड़का हो या लड़की कोई भी रिश्ते में ज्यादा डिमांडिंग हो ये ठीक नहीं है। अगर आपका पार्टनर भी हमेशा किसी न किसी चीज की डिमांड करता रहता है, तो ये ठीक नहीं है। आप ऐसे पार्टनर को कभी खुश नहीं रख सकते हैं। ऐसे शख्स की ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती हैं और वो हमेशा आपसे कुछ न कुछ मांगते रहेंगे।

  • लालची न हो- शादी से पहले ही पता कर लें कि लड़का या लड़की या उसके घर वाले लालची तो नहीं हैं। आप कुछ बातों से जज कर सकते हैं। अगर पार्टनर पैसों को लेकर ज्यादा ध्यान देता है। हमेशा आपसे खर्च कराता है तो समझ लो कि वो सिर्फ पैसों के लिए आपसे प्यार कर रहा है। ऐसा रिश्ता हेल्दी और लंबा चलने वाला नहीं हो सकता है। 

  • हमेशा आपका साथ दे- एक अच्छे पार्टनर की निशानी है कि वो हर परिस्थिति में दूसरे का साथ देता है। सही हो या गलत आपके हर डिसीजन के साथ खड़ा होता है। अगर आपके पार्टनर में ये खूबी है तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वो प्यार तो करते हैं लेकिन जब कभी लाइफ में मुश्किलें आती हैं या साथ खड़े होने की बात होती है तो वो छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों से समय रहते ही दूर हो जाना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement