Hug Day 2024: बांहों के दरमियान, अब दूरी न रहे…जैसे प्यार भरे कोट्स और मैसेज से अपने पार्टनर को विश करें ‘हग डे’
Hug Day 2024: बांहों के दरमियान, अब दूरी न रहे…जैसे प्यार भरे कोट्स और मैसेज से अपने पार्टनर को विश करें ‘हग डे’
वैलेंटाइन डे के छठवें दिन को ‘हग डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। आज आप अपने पार्टनर और साथी को आप ये प्यार भरे मैसेज और कोट्स भेजें और उन्हें गले लगाएं।
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam Published : Feb 12, 2024 9:33 IST, Updated : Feb 12, 2024 9:33 IST
वैलेंटाइन डे के छठवें दिन को ‘हग डे’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गले लगाने भर से लोगों के गीले शिकवे मिट जाते यहीं और उनके बीच की दूरियां खत्म हो जाती है। आज आप अपने पार्टनर और साथी को आप ये प्यार भरे मैसेज और कोट्स भेजें और उन्हें गले लगाएं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्शन