Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Khan Sir Motivational Quotes: बुरे वक्त में बहुत काम आएगी खान सर की ये बातें, मुश्किल राहें भी हो जाएगी आसान

Khan Sir Motivational Quotes: बुरे वक्त में बहुत काम आएगी खान सर की ये बातें, मुश्किल राहें भी हो जाएगी आसान

Khan Sir Motivational Quotes(खान सर के प्रेरक विचार): खान सर की पॉपुलैरिटी कमाल की है। बच्चों के साथ साथ नोकरीपेशा लोग भी उनकी बातों से काफी प्रभावित होते हैं। ऐसे में यहां पढ़ें खान सर के प्रेरक, अनमोल विचार।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 05, 2025 11:44 am IST, Updated : Oct 05, 2025 11:44 am IST
Khan Sir Motivational Quotes - India TV Hindi
Image Source : PTI खान सर के मोटिवेशनल कोट्स

Khan Sir Motivational Quotes(खान सर के प्रेरक विचार): खान सर किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। गांव से लेकर शहरों तक खान सर की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच काफी ज्यादा है। खान सर सिर्फ अपने पढ़ाने के स्टाइल के लिए ही नहीं बल्कि लोगों को मोटिवेट करने के लिए भी जानते हैं। वो छात्रों के साथ साथ नौकरीपेशा लोगों को भी प्रेरित करने का काम करते हैं। उनकी मोटिवेशनल वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसे में यहां हम खान सर के प्रेरक विचार लेकर आए हैं जो आपको मोटिवेट करने का काम करेंगे। यहां पढ़ें पटना वाले खाने सर के मोटिवेशनल, प्रेरक विचार।

Khan Sir Motivational Inspirational Quotes in Hindi

1. मेहनत बता देती है कि परिणाम कैसा मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता हैं की आपकी मेहनत कैसी थी।

2. दिन में सभी के लिए 24 घंटे होते हैं, लेकिन इसी 24 घंटे में किसी को प्यार करके ‘पति’ बनने का शौक है और किसी को मेहनत करके ‘करोड़पति’ बनने का। आप सोचिये की आपको क्या बनना है।

3. परेशानियों से कभी नहीं घबराइएगा क्योंकि आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है। छांव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं लेकिन धूप में कभी कदम नहीं रुकते।

4. जो पानी से नहाएगा वो लिबास बदलेगा , जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा।

5. मिजाज में कुछ सख्ती रखिए, क्योंकि लोग पी जाते अगर समुद्र खारा नहीं होता। सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है।

6. आप अपने आप के ऊपर समय दीजिए, खुद को डेवलेप कीजिए। जब अपना समय आप अपने ऊपर खर्च करते हैं तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करते हैं।

7. आपको अगर दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बना कर जाएगी।

8. अपनी मंजिल को भुला कर जिया तो क्या जिया। है दम तुझमें तो उसे पाकर दिखा। लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी, और बोल उस किस्मत से कि दम है तो मिटा के दिखा।

9. पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली हुई पहचान आजीवन बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: 

Sundar Pichai Motivational Quotes: पाना चाहते हैं ऊंचा मुकाम, तो घोल कर पी जाएं Sundar Pichai की ये बातें

दमकती त्वचा के लिए साबुन, क्रीम नहीं बल्कि ये देसी चीज लगाती हैं जया किशोरी, जान लें कथावाचक का ब्यूटी सीक्रेट

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement