Jaya Kishori Beauty Secret: खूबसूरती निखारने के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज भी दादी नानी के नुस्खे इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फेल करते है। ये सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि देश की चर्चित कथावाचक जया किशोरी का भी मानना है। जया किशोरी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनकी सुंदरता का हर कोई दीवाना है। फैंस अक्सर ये जानना चाहते हैं कि जया की दमकती त्वचा का राज आखिर क्या है। ऐसे में जया किशोरी ने खुद बताया है कि वो अपनी स्किन की देखभाल किस तरह करती हैं और उनकी खूबसूरती का राज क्या है। अगर आप भी जया किशोरी की तरह दमकती और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो कथावाचक का ये घरेलू नुस्खा अपना सकती हैं।
जया किशोरी का ब्यूटी रूटीन
जया किशोरी की फ्लॉलेस स्किन का राज घरेलू नुस्खे में छिपा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्किन की देखभाल के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। जया बचपन से ही चेहरे पर दही और बेसन का इस्तेमाल करती आई हैं। यह नुस्खा न केवल उनकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है बल्कि दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।
कैसे तैयार करें फैस पैक
जया किशोरी का बेसन और दही फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए
2 चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच दही
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं और आखिरी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। फिर चेहरे को अच्छे से पोछकर, मॉइश्चराइज़र लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से आपकी त्वचा भी बेदाग और निखरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
डर्मा रोलर से चेहरे को मिलते हैं कौन से फायदे? जानें स्किन पर इस्तेमाल करने का सही तरीका
दीवाली से पहले करनी है धूल भरे सोफे की सफाई, तो अपनाएं ये देसी तरीका, एकदम साफ हो जाएगा गंदा सोफा