Friday, May 03, 2024
Advertisement

नाश्ते में खाए जाने वाले इस Seed को नींबू के साथ ऐसे करें इस्तेमाल, तेजी से मोटापा होगा कम

weight loss drink: नींबू में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और सिट्रिक एसिड होता है, जो शरीर से फैट बर्न करने में मदद करता है। नींबू और चिया सीड की ड्रिंक तेजी से फैट कम करती है।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 02, 2023 14:34 IST
chia seed drink- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY chia seed for weight loss

आजकल की लाइफस्टाइल के साथ मोटापा लोगों को फ्री में मिल जाता है। ऑफिस में कुर्सी पर बैठे-बैठे दिनभर काम करने के बाद लोग अक्सर पार्टी में जाते हैं, जहां ऑयली और जंक फूड खाते हैं। ऐसे में मोटापा बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। मोटापा अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। ऐसे में मोटापा से ग्रस्त लोग गूगल पर ये जरूर सर्च करते हैं कि कम समय में मोटापा कैसे दूर करें? इस सवाल का जवाब हम आपके लिए लाए हैं, यहां हम आपको एक ऐसे बीज के बारे में बताएंगे जो आप अक्सर नाश्ते में खाते हैं। हम बात कर रहे हैं चिया के बीज यानी chia seeds की जिसे नींबू के साथ इस्तेमाल करने से कम समय में ही मोटापा दूर हो जाता है।

मोटापा कम करने के लिए चिया सीड (chia seeds for weight loss)

चिया के बीजों का इस्तेमाल साबुत अनाज की तरह किया जाता है। हालांकि, चिया सीड्स एक नॉनग्रास पौधे के कार्बोहाइड्रेट युक्त बीज हैं। जब चिया के बीज तरल से मिलते हैं, तो वे फैलते हैं और एक जेल की परत अपने ऊपर बनाते हैं। चिया सीड को सुपरफूड की कैटेगरी में रखा जाता है। 2 बड़े चम्मच चिया सीड्स में लगभग 10 ग्राम फाइबर होता है। हाई फाइबर आहार वजन घटाने के लिए कारगर साबित होते हैं। 2015 की एक रिसर्च के अनुसार, रोजाना 30 ग्राम फाइबर खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

नींबू और चिया सीड्स ड्रिंक (chia seeds drink for weight loss)

  1. एक गिलास पानी में 1 चम्मच चिया सीड्स मिलाकर रातभर के लिए भिगाएं।
  2. चिया सीड्स पानी में अच्छे से फूल जाए तब इसमें 1 नींबू का रस मिलाएं।
  3. इस ड्रिंक में स्वाद बढ़ाने के लिए 1 चम्मच शहद का इस्तेमाल करें।
  4. चिया सीड और नींबू पानी ड्रिंक को सुबह खाली पेट पिएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: गर्मी के सीजन के इन फ्रूट्स के आगे फेल है सेब और कीवी, सेहत के साथ चेहरे पर आएगा चांद जैसा निखार 

महीने में कितनी बार बालों में मेहंदी लगानी चाहिए? जानें इसे बनाने और लगाने का सही तरीका

विटामिन डी से भरपूर इस 1 सब्जी का इन चार प्रकारों से करें सेवन, कैल्शियम की कमी से होगा बचाव

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement