Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. इन आसान टिप्स से अंदर से लेकर बाहर तक वाशिंग मशीन की होगी तुरंत सफाई, मिनटों में मिलेगी नई चमक

इन आसान टिप्स से अंदर से लेकर बाहर तक वाशिंग मशीन की होगी तुरंत सफाई, मिनटों में मिलेगी नई चमक

आइए, जानते हैं कुछ आसान और असरदार उपाय, जिनकी मदद से आप अपनी वॉशिंग मशीन को अंदर और बाहर से एकदम नया जैसा चमका सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 29, 2025 12:22 am IST, Updated : Sep 29, 2025 12:22 am IST
वाशिंग मशीन की सफाई- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK वाशिंग मशीन की सफाई

वॉशिंग मशीन, इतनी तेज़ी से हमारे गंदे कपड़े साफ कर देता है कि हमे पता ही नहीं चलता। लेकिन, लगातार इस्तेमाल से मशीन के अंदर अक्सर साबुन के अवशेष जमा हो जाते है जो गंदगी में बदल जाते हैं। यह जमा हुई गंदगी न केवल मशीन को ख़राब करती है, बल्कि इसकी उम्र को भी कम कर सकती है। इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपकी वॉशिंग मशीन सालों-साल बिना किसी रुकावट के काम करती रहे और आपके कपड़े हमेशा बेहतरीन तरीके से साफ़ हों, तो आपको समय-समय पर इसकी देखभाल करनी होगी।

इन उपायों से करें वाशिंग मशीन साफ़:

  • विनेगर और बेकिंग सोडा: वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए उसके ड्रम में पहले 2 कप विनेगर डालें। अब मशीन को हाई टेम्प्रेचर पर चलाएं। उसके बाद उसमें आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर से एक बार चलाएं। सिरका और बेकिंग सोडा गंदगी, चिपचिपा मैल और बैक्टीरिया को आसानी से हटाते हैं।

  • नींबू का रस: वॉशिंग मशीन की सफाई में नींबू का रस बहुत काम आता है। सबसे पहले दो निम्बू को स्क्वीज कर उसका जूस निकाल लें और इस जूस को को वॉशिंग मशीन के ड्रम में डालें। अब कॉटन के कपड़े से एक बार ड्रमर को साफा करें। नींबू के एसिडिक गुण  गंदगी को खत्म कर फ्रेश स्मेल देते हैं। 

  • पुरानी टूथब्रश और टूथपेस्ट: डिटर्जेंट ट्रे या गास्केट जैसी मशीन के मुश्किल-से-साफ होने वाले हिस्सों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश को टूथपेस्ट में डुबोकर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि टूथब्रश का छोटा हेड ऐसी जगहों तक पहुँच सकता है और टूथपेस्ट की हल्की घर्षण गंदगी हटाने में मदद करती है।

  • ड्रायर शीट: आप अपनी ड्रायर की बदबू हटाने के लिए ड्रायर शीट का उपयोग कर सकते हैं। एक खाली ड्रायर शीट को ड्रायर के अंदर डालकर एक चक्र चलाएं। यह मशीन को ताजगी प्रदान करने में मदद करेगा। 

  • कपड़े से ढककर रखें: मशीन को सिर्फ अंदर से ही नहीं बल्कि ऊपर से भी हमेशा साफ़ करें। हो सके तो ऊपर से मशीन को किसी कपड़े से ढककर रखें ताकि उसपर धूल या मिटटी न जमा हों। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement