Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनने से शरीर नहीं होगा पसीने से तर बतर, न ही आएगी बदबू, दिखेंगे हमेशा खिले खिले

गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनने से शरीर नहीं होगा पसीने से तर बतर, न ही आएगी बदबू, दिखेंगे हमेशा खिले खिले

अगर आप चाहे तो अपने ऑउटफिट्स चॉइसेस में कुछ बदलाव कर, गर्मियों के नीरस मौसम को वाइब्रेंट और खुशगंवार मौसम में बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं गर्मियों में किस तरह के कपड़े पहनें और किन चीज़ों को पहनने से बचें

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Apr 07, 2025 02:56 pm IST, Updated : Apr 07, 2025 02:56 pm IST
गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनें - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनें

माना कि आपको सर्दियों का मौसम पसंद है लेकिन अब गर्मियों की 'लू' के लिए खुद को तैयार करें। क्योंकि, सर्दियों के बाद गर्मियों का आना स्वभाविक है। यह मौसम अपने साथ चिचिलाती धूप और भयंकर गर्मी लेकर आता है। ऐसे में लोगों को हेल्थ से लेकर स्किन तक कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन, अगर आप चाहे तो अपने ऑउटफिट्स चॉइसेस में कुछ बदलाव कर, इस नीरस मौसम को वाइब्रेंट और खुशगंवार मौसम में बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में किस तरह के कपड़े पहनें और किन चीज़ों को पहनने से बचें कि यह आलस भर मौसम भी हमे सुहाना लगने लगे? 

इन कपड़े से भरी होनी चाहिए अलमारी:

  • कॉटन का फैब्रिक चुनें: गर्मियों में सूती, लिनन, और खादी जैसे प्राकृतिक कपड़े पहनने चाहिए। सूती कपड़े पसीने को आसानी से सोख लेते हैं और त्वचा को सांस लेने का मौका देते हैं। 

  • फ्लोरल प्रिंट और पेस्टल रंगों का करें चुनाव:  इस मौसम में अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो पेस्टल रंग और फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े पहनें। जैसे- सफ़ेद, हल्का नीला, गुलाबी, या बेज पहनने चाहिए। 

  • लूज़ फिटेड ऑउटफिट करें ट्राई:  इस मौसम में ढीले-ढाले और हवादार कपड़े पहनना सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि ये शरीर को ठंडा रखते हैं और पसीने को जल्दी सूखने में मदद करते हैं। टाइट कपड़े शरीर में हवा के प्रवाह को रोकते हैं, जिससे अधिक गर्मी लग सकती है

गर्मियों में इन ऑउटफिट को दिखाएं बाहर का रास्ता:

  • लेयरिंग करने से बचें: कई लोग इस मौसम में लेयरिंग करते हैं जो सही नहीं है। इस चिलचिलाती गर्मियों के मौसम में लेयरिंग भूलकर भी न करें। लेयरिंग करने से बहुत ज़्यादा गर्मी लग सकती है और आप तनाव ग्रस्त महसूस कर सकते हैं। 

  • सिंपल लुक रखें: गर्मियों के मौसम में मिनिमल लुक में ही रखें। चाहे किसी पार्टी में जाना हो या किसी इवेंट में। अपने लुक के साथ बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट न करें। इस मौसम में सिंपल लुक ही सबसे सोबर लगता है। 

  • सेंथेटिक फेब्रिक को कहें टाटा बाय बाय: अगर आप भयंकर गर्मी और पसीने से बचना चाहते हैं तो सिंथेटिक कपड़े, पॉलिएस्टर, नायलॉन, और रेयॉन जैसे कपड़ों को पहनने से बचें। इन फैब्रिक्स में बहुत ज़्यादा गर्मी लगती है जिससे आप परेशां हो सकते हैं

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement