Monday, May 13, 2024
Advertisement

दर्द से है परेशान, तो करें बियर का सेवन, जानिए क्यों

एक रिसर्च में देखा गया कि बियर पीने से दर्द का अहसास कम हो जाता है। इसका मुख्य कारण बियर ब्रेन रिसेप्टर्स पर काम करती है या फिर यह चिंता घटाने में मदद करती है। इसकी वजह से परेशानी की तीव्रता कम हो जाती है।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: May 03, 2017 7:06 IST
beer- India TV Hindi
beer

हेल्थ डेस्क: अगर आप बीयर का सेवन करते है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि अगर आपको किसी भी तरह का दर्द है, तो पैरासेटामॉल से ज्यादा फायदेमंद बीयर है। यह एक पेनकिलर की तरह काम करती है। वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

ये भी पढ़े

एक रिसर्च में देखा गया कि बियर पीने से दर्द का अहसास कम हो जाता है। इसका मुख्य कारण बियर ब्रेन रिसेप्टर्स पर काम करती है या फिर यह चिंता घटाने में मदद करती है। इसकी वजह से परेशानी की तीव्रता कम हो जाती है।

यह रिसर्च यूके के ग्रीनविच यूनिवर्सिटी में की गई। जोकि 400 लोगों पर की गई जिसे 18 रिसर्च में यह खुलासा किया गया।

‘द सन’ को दिए गए बयान में ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के ट्रेवर थॉमसन ने कहा, 'हमने तगड़े सबूत पाए हैं कि ऐल्कॉहॉल प्रभावी पेनकिलर है। इसकी तुलना कोडेन जैसे ओपिऑयड ड्रग्स से की जा सकती है जो कि पैरासेटामॉल की तरह ही असरदार है।

टेंशन को करें कम

शोधकर्ताओं ने बताया कि अगर हमारे खून में .08% ऐल्कॉहॉल है, तो दर्द में काफी कमी आती है। जिसकी एक वजह उन्हें यह लगती है कि ऐल्कॉहॉल चिंता कम करता है, जिसके कारण दर्द की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता।

रिसर्च को गलत तरीके से न ले
हालांकि इस रिसर्च का मतलब यह कतई नहीं है कि यह शराब पीने को बढ़ावा देने के लिए है। यह मान्य तथ्य है कि लंबे समय तक बियर या ऐल्कॉहॉल का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है।इसका सेवन करना आपकी जान भी ले सकता है। इससे आपको हार्ट अटैक और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement